23.5 C
Delhi
Friday, March 14, 2025

क़ातिल ने ऑनलाइन ऑर्डर किया मर्डर वेपन, लाश के साथ दो दिनों तक बैठकर पिता रहा सिगरेट!

माया गोगोई डेका का हत्यारा आरव हनोय पुलिस की हिरासत में है । पुलिस द्वारा पूछ ताछ जारी है लेकिन हत्त्या का कारण अभी भी सामने नही आया है, इस बारे में आरोपी का कहना है कि ये उसका निजी मामला है ।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Gogoi Murder case: आरोपी आरव हनोय , जिसने बेंगलूरु के एक होटल में अपनी दोस्त का बेरहमी से कत्ल किया, अब पुलिस की हिरासत में है । हालांकि कत्ल की वजह अभी भी सामने नहीं आ पाई है, इस मामले में अभी भी आरोपी से सवाल- जवाब जारी है ।

सबसे बड़ा सवाल इस समय यह है कि हत्त्या करने के बाद भी वह 2 दिन तक लाश के साथ क्यों रहा? इसके पीछे उसका क्या मकसद रहा है ये अभी भी सामने नही आ पाया है , क्योंकि आरोपी का कहना है कि हत्त्या की वजह काफी पर्सनल है और ये उसका निजी मामला है। इस कहानी ने पुलिस ने भी हैरान कर दिया है ।

होटल के कमरे से मिली माया की लाश!
इस कहानी का आगाज 26 नवंबर से होता है। बेंगलूरु के इंदिरानगर में मौजूद थ्री स्टार अपार्टमेंट होटल रॉयल लिविंग के एक कमरे से एक लड़की की लाश बरामद हुई।
ये लाश असम की माया गोगोई डेका की थी । लाश 2 दिन से होटल के कमरे में ही थी इसलिए लाश सड़ने भी लग गयी थी । बेड और कंबल खून के निशानों से सने हुए थे। वहीं कमरे से एक मोबाइल भी मिला हैं जो माया गोगोई का ही है ।
माया का मोबाइल 24 नवंबर को बंद हो गया था तो पुलिस यह भी अंदाजा लगा रही है कि माया की हत्त्या 24 नवंबर को ही की गई है ।

CCTV footage में कैद!
अगले 2 दिनों तक यानी 26नवंबर तक उसकी लाश कमरे में ही सड़ती रही । बेड के करीब एक नाइलोन की रस्सी मिली है । इस रस्सी का ऑर्डर ऑनलाइन दिया गया था।
होटल के CCTV में 23 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 31 मिनट पर 2 लोग आते है जिसमें एक लड़का और एक लड़की थे। लड़के ने सर पर व्हाइट कैप पहनी थी।
CCTV के मुताबिक दोनों खुश थे और उससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों अपनी मर्जी से वहाँ आये थे। लड़के ने डिजिटल पैमेंट किया और लड़की सोफे पर बैठ जाती है।

कुछ देर बाद दोनों कमरे की तरफ बढ़ जाते है। इस लड़की की पहचान माया गोगोई डेका के रूप मे होती है , जिसकी लाश कमरे से मिलती है।

कौन था लड़का?
माया 3 साल पहले बेंगलूरु आई थी। वह यहाँ सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने के साथ साथ एक एजूकेशन कंसल्टेंसी फर्म में जॉब करती थी। वो यहाँ अपनी बहन और कजन के साथ किराये के अपार्टमेंट मे रहती थी।

करीब 6 महीने पहले ही सोशल मीडिया के जरिये ही माया की मुलाकात केरल के रहने वाले 21 साल के आरव से हुई। दोनों में पहले दोस्ती हुई, फिर प्यार। दोनों की मुलाकातें होने लगी और 23 नवंबर को आरव और माया इस होटल मे पहुँचे।

अगली सुबह यानी 24 नवंबर को जब रिसेप्शन से रूम में फोन कर पूछा गया कि कितने बजे चेकआउट करेंगे?तो आरव ने कहा की वे एक दिन और स्टे करेंगे। अगले दिन फिर रिसेप्शन से कॉल आने पर आरव ने कहा कि वे 26 नवंबर को दोपहर तक चेक आउट करेंगे। लेकिन 26 नवंबर की दोपहर को सुबह 8 बजकर 19 मिनट पर केवल आरव ही अकेले होटल से बाहर निकल गया।

अब 26 नवंबर की दोपहर हो चुकी थी। रिसेप्शन में पता था कि उन्हे आज (26 नवंबर) की दोपहर को चेक आउट करना है।उसने रूम की लैंड्लाइन पर कॉल किया। घंटी बजती रही पर किसी ने फोन नही उठाया। तब आरव के फोन पर कॉल किया गया लेकिन फोन बंद था।
इसके बाद होटल का एक स्टाफ कमरे में गया, दरवाजा अनलॉक था। उसने दरवाजे को धक्का देकर खोला अंदर से तेज बदबू आती है। उसने अंदर झाँक कर देखा तो बेड पर लड़की की लाश पड़ी हुई थी और हर तरफ खून नजर आता है। वो भागकर बाकी स्टाफ को उसकी जानकारी देता है और तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी जाती है।

जिस्म और सिर पर चाकू से वार !
लाश कंबल से ढकी हुई थी। लाश की हालत से ये साफ दिख रहा था कि मौत कम से कम 2 दिन पहले हुई है। बेड पर पड़ा मोबाइल चार्ज ना होने की वजह से 24 नवंबर से बंद दिखा रहा था। मोबाइल पर आखिरी कॉल और मेसेज 24 नवंबर का ही दिखा रहा था। माया के जिस्म और सिर पर चाकू से कम से कम 10 वार किये गए थे।

CDR से खुला राज!
आरव की जाँच पुलिस ने शुरू कर दी थी। आरव के कॉल डिटेल से पता चला की होटल से निकलते वक़्त उसने कैब बुक की थी और कैब रेलवे स्टेशन के लिए बुक की थी। उसके बाद उसने अपना फोन बंद कर दिया था।
रस्सी का मंगाना और चाकू साथ लाना इसी बात की तरफ इशारा कर रहे थे कि ये सब पहले से ही प्लान किया गया था।

पुलिस की 3 टीमें जुटी थी गिरफ्तारी में!
पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाई थीं। इनमें से एक टीम नॉर्थ कन्नड़ जिलों में गई, जबकि एक अन्य टीम को केरल भेजा गया।
आरव ने रेलवे स्टेशन के लिए कैब बुक करी थी। इसके बाद वह बेंगलुरु से फरार होकर मध्यप्रदेश, हरियाणा और राजस्थान से होते हुए वाराणसी पहुंचा। हालांकि, 29 नवंबर को वह बेंगलुरु लौटा। पुलिस ने उसे एयरपोर्ट के नजदीक देवनाहल्ली इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!