ख़ालिस्तानी आतंकी लजर मसीह का केस पहुंचा ATS के पास,हर एंगल से होगी जाँच
खालिस्तानी आतंकी लजर मसीह का केस अब ATS को ट्रांसफर कर दिया गया है। जांच में नए खुलासे हुए हैं कि लजर लखनऊ के एक होटल में दो दिनों तक ठहरा था। जांच टीम होटल में मिलने-जुलने वालों का ब्यौरा जुटा रही है। गाजियाबाद में फर्जी पते पर पासपोर्ट बनवाने के मामले में भी जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है।
फर्जी पते पर पासपोर्ट बनवाने चला था
कौशांबी से गिरफ्तार बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) ग्रुप का खालिस्तानी आतंकी लजर मसीह लखनऊ के एक होटल में दो दिनों तक ठहरा था। इसका पता चलने के बाद जांच टीम होटल में मिलने-जुलने वालों का ब्यौरा जुटा रही है, ताकि नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा सके। इसके साथ ही गाजियाबाद के फर्जी पते पर पासपोर्ट बनवाने मामले में भी जांच का दायरा बढ़ाने की बात कही जा रही है। इस संबंध में जल्द ही पासपोर्ट विभाग के संबंधित अधिकारी से पूछताछ की जा सकती है।
लखनऊ में भी रुका था आतंकी
बताया गया कि वसंत पंचमी पर यूपी में दाखिल होने के बाद खालिस्तानी आतंकी जब कड़ी सुरक्षा के चलते मेला क्षेत्र में नहीं पहुंच पाया तो कानपुर और लखनऊ में घूमता रहा। कौशांबी के कोखराज से गिरफ्तारी के दौरान आतंकी लजर मसीह के पास से विदेशी हथियार के अलावा लखनऊ के गौतमबुद्ध मार्ग स्थित होटल मेजबान, निजाम टूर एंड ट्रेवेल्स का कार्ड, पापुलर ट्रेवेल्स की बस का टिकट भी बरामद हुआ था।
सूत्रों का कहना है कि स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और सुरक्षा एजेंसियों ने बरामद सामग्री के आधार पर जांच का दायरा बढ़ाया है। कई स्तर पर इनपुट जुटाए गए तो पता चला कि आतंकी लजर लखनऊ के एक होटल में दो दिनों तक ठहरा था।
क्या बताया हॉटेल में काम करने वालों नें
होटल कर्मियों से पूछताछ में यह तथ्य सामने आया है कि गाजियाबाद के पते पर एक शख्स रुका था, जब उसे तस्वीर दिखाई गई तो इसकी पुष्टि हुई। अब होटल में रुकने के दौरान आतंकी से मिलने कौन-कौन शख्स पहुंचा था, इसका भी पता लगाया जा रहा है। होटल प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज मांगा गया है।
सूत्रों का यह भी कहना है कि आतंकी ने अमृतसर की जगह गाजियाबाद के पते पर फर्जी आधार कार्ड बनवाया था। इसके बाद उसने गाजियाबाद के पते पर ही फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए 15 लाख रुपये में डील करते हुए ढाई लाख रुपये एडवांस दिया था। यह कैसे और किन पस्थितियों में हुआ, इसकी भी जांच की जा रही है।
आतंकी लजर का केस एटीएस को ट्रांसफर
गिरफ्तार खालिस्तानी आतंकी लजर मसीह का केस आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) को ट्रांसफर कर दिया गया है। एडीजी एसटीएफ का पत्र मिलने के बाद बुधवार रात कोखराज पुलिस ने मुकदमे की विवेचना लखनऊ एटीएस को सौंपी। अब एटीएस की टीम पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (isi) के भारत में फैले नेटवर्क के बारे में पता लगाएगी। जल्द ही उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की जाएगी।