कल दिल्ली के चुनाव की तारीख़ के साथ ही उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की भी घोषणा हुई है. चुनाव आयोग के अनुसार, मिल्कीपुर में भी दिल्ली के साथ ही 5 फरवरी को मतदान होंगे – और सभी नतीजे 8 फरवरी को वोटों की गिनती के बाद साथ ही आएंगे. वहीं मायावती ने सोशल साइट X पर तीन पोस्ट किया है. जिसमें दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर लिखती हैं, बीएसपी ये चुनाव… अपनी पूरी तैयारी, और दमदारी के साथ… अकेले, अपने बलबूते पर लड़ रही है… उम्मीद है कि पार्टी इस चुनाव में जरूर बेहतर प्रदर्शन करेगी.
इस के साथ अंबेडकर के मुद्दे पर हुए विवाद में कांग्रेस और बीजेपी की जंग जारी है। अब मायावती भी दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं. सबसे ज्यादा नुकसान किसे होगा – AAP, कांग्रेस या बीजेपी को।
आंबेडकर पर अमित शाह के बयान को लेकर हाल ही में खासा विवाद हुआ था. रिएक्शन तो मायावती का भी आया था, लेकिन जोर शोर से मुद्दा उठाने में राहुल गांधी ही आगे नजर आ रहे थे . दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को अंबेडकर विवाद का कोई फायदा मिलेगा या नहीं, ये तो नहीं मालूम लेकिन INDIA ब्लॉक में तो खोई हुई ताकत मिल ही गई है. ममता बनर्जी को इंडिया ब्लॉक का नेता बनाये जाने का मामला फिलहाल तो शांत ही है. कांग्रेस से दूर जा रही समाजवादी पार्टी भी फिर से साथ आ गई है.
मायावती ने दिल्ली के वोटर से BSP को वोट देने की अपील की है. उनका कहना है कि किसी पार्टी के वादे के बहकावे में न आकर, अपने वोट का पूरी समझदारी से इस्तेमाल करके जनहित और जनकल्याण को समर्पित करें।