TMC विधायक के मुताबिक, अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस की घटना देश के मुस्लिम अल्पसंख्यकों की भावनाओं को आज भी क्षति पहुंचाती है। पश्चिम बंगाल में 34 प्रतिशत मुसलमान हैं ,उनकी पश्चिम बंगाल में सिर ऊंचा करके जीने की तमन्ना है । उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वह दिसंबर 2025 तक मस्जिद ट्रस्ट बनाकर अगले कुछ सालों में मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी मस्जिद’ निर्माण करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा 6 दिसंबर 2025 से पहले ही मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की स्थापना का काम शुरू हो जाएगा ।
“करोड़ रुपए दान दूंगा! ”
हुमायूं कबीर ने कहा यहां बेलडांगा और बहरामपुर इलाके में जितने मदरसे हैं, सभी मदरसों के प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी को मिलाकर 100 या उससे कुछ ज्यादा लोगों की ट्रस्ट बनाएंगे। दो एकड़ जमीन में बाबरी मस्जिद का निर्माण कराने के विषय में उन्होंने कहा “मैं खुद एक करोड़ रुपए दूंगा”।
“आम चुनाव में भड़काऊ बयानों के चलते विवादों में रहे हुमायूं कबीर”।
हुमायूं कबीर मुस्लिम बहुल जिले मुर्शिदाबाद के भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और ममता बनर्जी सरकार के पहले कार्यकाल के मंत्री भी रह चुके हैं । उन्होंने मुर्शिदाबाद की हिन्दू मुस्लिम की जनसांख्यिकी पर सवाल उठाते हुए कहा मुर्शिदाबाद में मुस्लिमों की संख्या 70 फीसदी है ।
कबीर ने कहा ” BJP समर्थकों को चुनाव जीतने के 2 घंटे के बाद काटकर भागीरथी नदी में फेंक देंगे।”
इसका जवाब देते हुए बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने कहा “हम तुम्हे काट देंगे और फेंक देंगे , भागीरथी में नहीं क्योंकि वह हमारी मां है , हम तुम्हे जमीन में गाड़ देंगे”।