सभी लेन- देन की झंझट को खत्म करने के लिए सरकार अब नया प्लान EPFO 3.0 लाने जा रही हैं । जिसके तहत अब जनता ATM से PF का पैसा निकाल सकेंगे ।
ATM से पैसा निकालने की लिमिट भी तय की जायेगी जिससे की रिटायरमेंट पर भी वित्तीय सुरक्षा बनी रहे।
EPFO जल्द ही एक नये बदलाव के साथ अपने सिस्टम मे कुछ सुविधाएं लेकर आ सकता है जो की आम जनता के लिए सहयोगी साबित होगी । इस पर तैयारी चल रही है और अनुमान है कि जल्द ही यह कर्मचारियों की एक बड़ी समस्या का समाधान कर देगा ।
क्या है सुविधा?
सरकार EPFO के तहत एक ऐसे सिस्टम पर काम कर रही है, जिससे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सब्सक्राइबर्स पैसों की जरूरत पड़ने पर ATM के जरिए डेबिट कार्ड का उपयोग करके PF का पैसा निकाल सकते हैं ।
सुनने मे आ रहा है कि यह पहल सरकार की महत्वाकांक्षी EPFO 3.0 योजना का एक हिस्सा है जिसका लक्ष्य सेवाओं को आधुनिकृत करना और ग्राहकों को उनकी बचत पर अधिक नियंत्रण देना है ।
सीमा हटाने पर भी विचार!
एटीएम निकासी के साथ-साथ, श्रम मंत्रालय कर्मचारी योगदान पर 12% की सीमा को हटाने पर विचार कर रहा है, जिससे कर्मचारी अपने वित्तीय लक्ष्यों के अनुरूप अधिक पैसों की बचत कर सकेंगे । सुनने मे यह भी आ रहा है कि जनता को जल्द ही किसी भी समय सीमा से ज्यादा की राशि जमा करवाने की भी सुविधा मिल सकती हैं ।
कब मिलेगी योजना की खुशखबरी?
अभी ईपीएफओ प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए रिटायरमेंट फंड जमा करता है. पीएफ अकाउंट के तहत कर्मचारी और नियोक्ता दोनों की तरफ से सैलरी का 12 फीसदी जमा किया जाता है और फिर सरकार की तरफ से इस पर सालाना ब्याज दिया जाता हैं ।
यह संभावना है कि सरकार EPFO 3.0 की शुरुआत वर्ष 2025 के शुरुआत मे कर सकती है ।