19.1 C
Delhi
Thursday, March 13, 2025

Myanmar-Thailand से 549 Indian की वतन वापसी, ठगी के शिकार बने थे युवक

Myanmar-Thailand से 549 Indian की वतन वापसी, ठगी के शिकार बने थे युवक

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Myanmar और Thailand में नौकरी के नाम पर ठगी के शिकार हुए 549 भारतीयों को India सरकार ने सुरक्षित वापस ला दिया है। मंगलवार को 266 भारतीयों को भारतीय वायुसेना के विमान से स्वदेश लाया गया, जबकि सोमवार को 283 भारतीयों की वतन वापसी हुई थी। विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इन सभी को फर्जी जॉब ऑफर्स के जरिए साइबर अपराधी गिरोहों के जाल में फंसाया गया था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस ऑपरेशन की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं और बताया कि भारतीय दूतावासों ने Myanmar और Thailand की सरकारों के साथ मिलकर इन लोगों की रिहाई और वापसी की प्रक्रिया पूरी करवाई।

सरकार के अनुसार, इन भारतीय नागरिकों को आकर्षक नौकरी का झांसा देकर ले जाया गया था और फिर उन्हें साइबर ठगी और अन्य धोखाधड़ी वाले अपराधों में जबरन शामिल किया गया। यह गिरोह Myanmar-Thailand बॉर्डर के आसपास सक्रिय थे।

इससे पहले सोमवार को, 283 भारतीयों को Thailand के माई सॉट इलाके से भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा वापस लाया गया था।

विदेश मंत्रालय ने भारतीय युवाओं को एक बार फिर सतर्क रहने की सलाह दी है और कहा है कि विदेश में नौकरी का ऑफर मिलने पर कंपनी की साख और भर्ती एजेंटों की विश्वसनीयता की जांच अवश्य करें। इससे पहले भी सरकार सोशल मीडिया और एडवाइजरी के माध्यम से ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए अलर्ट जारी कर चुकी है।

नोट: हम बिजनेस हेडलाइन (BH) में अपनी नैतिकता को बहुत गंभीरता से लेते हैं। इस बारे में अधिक जानकारी यहाँ प्राप्त की जा सकती है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!