32.1 C
Delhi
Thursday, March 13, 2025

रेलवे ट्रैक पर फंसी एंबुलेंस को मालगाड़ी ने 100 मीटर तक घसीटा

सिकरपाई और भालुमास्का स्टेशनों के बीच एक मालगाड़ी ने एक एंबुलेंस को टक्कर मार दी। इसके बाद भी ट्रेन नहीं रुकी और करीब 100 मीटर तक एंबुलेंस की घसीट दिया।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

ओड़िशा के रायगढ़ा-मलकानगिरी-कोरापुट रेल लाइन पर सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते रह गया। जानकारी के अनुसार, यहां सिकरपाई और भालुमास्का स्टेशनों के बीच एक मालगाड़ी ने एक एंबुलेंस को टक्कर मार दी। इसके बाद भी ट्रेन नहीं रुकी और करीब 100 मीटर तक एंबुलेंस की घसीट दिया।

राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस में आठ मरीज आंख की सर्जरी के लिए जा रहे थे। इसी बीच एंबुलेंस ट्रैक पर फंस गई, तभी ट्रेन आ गई और ये हादसा हो गया।

जानिए पूरा मामला

ओडिशा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस बीच ओडिशा के रायगढ़ा-मलकानगिरी-कोरापुट रेल मार्ग पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मिली जानकारी के मुताबिक रेल मार्ग पर एक एंबुलेंस फंस गई और उस समय सामने से एक ट्रेन आ गई,  ट्रेन ने एंबुलेंस को टक्कर मारी और घसीटते हुए 100 मीटर आगे तक ले गई। हालांकि, गनीमत है कि एंबुलेंस में सवार सभी मरीज और अन्य लोग सुरक्षित बाहर निकल चुके थे। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
बताया जा रहा है कि एंबुलेंस में 8 मरीज आंख की सर्जरी के लिए जा रहे थे। इसी बीच एंबुलेंस ट्रैक पर फंस गई, तभी ट्रेन आ गई और ये हादसा हो गया। हालांकि, घटना में एक बड़ी दुर्घटना से बचाव हुआ क्योंकि लोको पायलट ने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। इससे एंबुलेंस और ट्रेन के बीच टक्कर की गति कम हो गई और एक बड़ा हादसा टल गया। ये मरीज सिकरपाई पंचायत के विभिन्न गांवों के निवासी थे और उनके साथ एक आशा कार्यकर्ता भी मौजूद थी।

रेलवे ने इस घटना पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि घटना स्थल पर 3 नवंबर 2024 को सुरक्षा के तहत घेराबंदी की गई थी, लेकिन कुछ गांववालों ने अवैध रूप से इस बाड़ को हटा दिया था। इस कारण से एंबुलेंस रेलवे ट्रैक पर फंस गई। रेलवे ने इसे अवैध अतिक्रमण का मामला बताते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

- Advertisement -
Shreya Bhushan
Shreya Bhushan
श्रेया भूषण एक भारतीय पत्रकार हैं जिन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के बिहार तक और क्राइम तक जैसे चैनल के माध्यम से पत्रकारिता में कदम रखा. श्रेया भूषण बिहार से आती हैं और इन्हे क्राइम से संबंधित खबरें कवर करना पसंद है
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!