Whatsapp Outage Globally: Meta कंपनी का ऐप वॉट्सएप, जिसे दुनिया भर के लोग एक दूसरे से जुड़ने के लिए इस्तेमाल करते हैं आज ठप पड़ गया है। दरअसल, आज काफी लोगों को वॉट्सएप वेब को इस्तेमाल करने में दिक्कत आई जिसके लोग लॉगइन नहीं कर पा रहें हैं और न ही मैसेज भेज प रहें हैं। इसी वजह से सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों ने अपनी परेशानी जाहिर की है।
WhatsApp Down: अचानक दुनियाभर में ठप हुआ व्हाट्सएप! मैसेज भेजने में आई रुकावट
WhatsApp Down: WhatsApp वेब पर लॉग इन नहीं कर पा रहे यूजर्स। सोशल मीडिया पर लोग वॉट्सएप न चलने के कारण अपनी परेशानी जाहिर कर हैं। यूजर्स न तो एक दूसरे से जुड़ प रहे हैं, न ही वॉट्सएप वेब पर लॉगइन कर पा रहें हैं।
- Advertisement -