एक्टर विक्रांत मैसी ने अचानक देर रात एक्टिंग से ब्रेक लेने का ऐलान किया है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। जैसे ही यह खबर सामने आई विक्रांत के फैंस हैरान और मायूस हो गए। उन्होंने साथ ही साथ ये भी कहा कि वो सही वक्त आने पर वापसी करेंगे।
अब घर वापस जाने का समय आ गया है- विक्रांत मैसी
विक्रांत ने अपनी पोस्ट में लिखा है, ‘हैलो, पिछले कुछ साल और उसके बाद के साल शानदार रहे हैं। मैं आपके लगातार समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे यह एहसास हुआ है कि अब खुद को फिर से संतुलित करने और घर वापस जाने का समय आ गया है। एक पति, पिता, बेटे और अभिनेता के रूप में भी। तो, 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे।
टीवी से हुई करियर की शुरुआत
विक्रांत मैसी के करियर की बात करें तो उन्होंने छोटे पर्दे से अपनी एक्टिंग जर्नी की शुरुआत की थी. उन्होंने टीवी पर धरम वीर, बालिका वधू, कुबूल है जैसे शोज में काम किया. टीवी पर उन्होंनें खूब नाम कमाया और फैंस का दिल भी जीता. छोटे पर्दे पर अपनी छाप छोड़ने के बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया.
फिल्मी जर्नी रही बेहतरीन
विक्रांत साल 2013 में फिल्म ‘लूटेरा’ में दिखे. इसके बाद उन्होंने ‘दिल धड़कने दो’, ‘छपाक’ जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया. विक्रांत ने फिर कामयाबी की ऐसी सीढ़ी चढ़ी कि उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वो एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में करते गए और फैंस का दिल जीतते गए.
विक्रांत ने कई फिल्में कीं, लेकिन ’12वीं फेल’ फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई. इस फिल्म में विक्रांत ने आईपीएस मनोज कुमार की कहानी को जिस सादगी और सच्चाई से पेश किया और अपना किरदार निभाया उसने हर एक इंसान का दिल जीत लिया. फिल्म में विक्रांत के काम की खूब तारीफ हुई. उन्हें कई अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया.