अगर अचानक से घर में गोली चलने की आवाज आए तब बेशक घर का हर एक शख्स दहशत में आ जाएगा। और दहशत में ही उसे आवाज की खोज जरूर करने लगेगा यह आवाज कहां से आई? और आवाज की खोज पता करने से उसे यह पता चलेगा कि घर का एक प्रिय व्यक्ति अब यह दुनिया छोड़कर जा चुका है। सोचिए उस परिवार पर क्या बीतेगी? और यही हुआ विधायक गुरप्रीत गोगी के परिवार के साथ।
आपको बता दें की पंजाब में लुधियाना पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) के की शुक्रवार की रात करीब 12 बजे गोली लगने से मौत हो गई है. पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि गोगी घर में अपना लाइसेंसी पिस्टल साफ कर रहे थे, इसी दौरान अचानक गोली चल गई, जो सिर के आर-पार हो गई. इसके बाद पुलिस कर्मचारी और परिवार के सदस्य उन्हे दयानंद मेडिकल अस्पताल (DMC) लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही डिप्टी कमिश्नर जितेन्द्र जोरवाल और पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल भी अस्पताल में पहुंचे. एडीसीपी जसकरण सिंह तेजा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी जाएगी. उन्होंने कहा कि विधायक की मौत किन हालातों में हुई है यह कहना जल्दबाजी होगी. हालांकि, पिस्टल 25 बोर की थी. सूचना के मुताबिक, गोगी शुक्रवार शाम को बुड्ढा दरिया पर पार्टी के राज्यसभा सांसद संत बलवीर सिंह सीचेवाल से मुलाकात समेत कई अन्य प्रोग्रामों में शामिल होकर घर पहुंचे थे.
इसके कुछ देर बाद अचानक से गोगी के कमरे से गोली चलने की आवाज आई, तो पत्नी, बेटा और नौकर कमरे में पहुंचे, जहां गोगी खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिरे थे. इसके बाद परिजन और सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं परिवार वालों ने घर में किसी भी तरह के लड़ाई -झगड़े से इनकार किया है. वहीं डीसीपी जसकरण सिंह तेजा ने कहा कि परिवार के सदस्यों के अनुसार उन्होंने खुद को गलती से गोली मार
बता दें 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में गोगी लुधियाना के वेस्ट सीट से विधायक बने थे. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को हराया था. गोगी को करीब 40 हजार वोट मिले थे. वहीं गोगी ने 2022 में चुनाव से पहले ही आप जॉइन की थी. इससे पहले वह 23 साल तक कांग्रेस में रहे थे. वो नगर निगम में तीन बार पार्षद भी रहे थे. इसके अलावा उनकी पत्नी डॉ. सुखचैन बस्सी भी एक बार पार्षद रह चुकी हैं.
कांग्रेस सरकार के दौरान गोगी को पंजाब स्माल इंडस्ट्रीज एंड एक्सपोर्ट कॉपर्पोरेशन (PSIEC) के चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इससे पहले वह 2014 से 2019 तक कांग्रेस के जिला प्रधान भी रहे. इसके अलावा भी गोगी ने पार्टी के कई पदों पर काम किया.