दिल्ली के सीईओ ने विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही शुक्रवार सुबह 11 बजे से इनरोलमेंट की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन एक महिला प्रत्याशी सहित नौ उम्मीदवारों ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से एनरोलमेंट लेटर भरा।
पहले दिन भाजपा, आम आदमी पार्टी (आप) या कांग्रेस समेत किसी प्रमुख दल के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र नहीं भरे। शनिवार व रविवार को साप्ताहिक अवकाश का दिन होने के कारण दो दिन नामांकन बंद रहेगा। सोमवार से प्रमुख दलों के उम्मीदवार भी नामांकन पत्र भरेंगे।
सीईओ कार्यालय के अनुसार पहले दिन विकासपुरी क्षेत्र से एक निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन किया। वहीं मोती नगर, मुंडका, महरौली, अंबेडकर नगर, राजौरी गार्डन व लक्ष्मी नगर से राइट टू रिकॉल पार्टी नामक पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दल के छह उम्मीदवारों ने नामांकन किया।
वहीं पर शुक्रवार को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बादली विधानसभा क्षेत्र के भगत सिंह पार्क एवं राणा पार्क क्षेत्र के भाजपा और आप के पदाधिकारियों में एडवोकेट नेहा यादव, कृष्णा यादव, सागर सिंह, गौतम यादव, सतीश अग्रवाल, धीरज खत्री, निखिल यादव, विशु, दलेर यादव, गौरव, समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई।
इसके बाद यादव ने सीमापुरी विस क्षेत्र के पूर्व भाजपा नेता राजकुमार अनजान एवं मुन्ना लाल चौहान को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई। बादली क्षेत्र में भी आप के एससी एसटी विंग के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सोनी समेत कई नेता कांग्रेस में शामिल हुए।