उर्वशी रौतेला ने 2015 में मिस इंडिया की जीत हासील की थी । हालाकिं 2012 में अपनी कम उम्र के कारण काफी विवादों में रहीं। जिसके चलते उन्हें प्रतियोगिता से निष्कासित कर दिया गया था। वहीं 2015 में जित हासिल करके अपना नाम प्रशिद्ध किया और बहुत आगे गई, लेकिन ऐसी कौन सी बात हैं जिससे जनता उन्हें बहुत ट्रोल कर रही हैं और उन्हें माफ़ी भी मांगनी पड़ी। आइए जानते है पूरा मामला।
दरसल सैफ अली खान पर हुए हमले पर सबका दिल दहला के रख दिया हैं। चारों तरफ इसी बात पर चर्चा हो रही है. हम सबको पता है की हमले में सैफ बुरी तरह से घायल हुए, जिसके बाद उनकी सर्जरी तक करनी पड़ी है. फिलहाल वो अस्पताल में ही एडमिट हैं और उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है. इस घटना ने बॉलीवुड के सेलेब्स के बीच हड़कंप मचा दिया है. अब तक कई सितारे सोशल मीडिया के जरिए सैफ की सेहत को लेकर अपनी चिंता भी जाहिर करते नजर आ चुके हैं. बीते दिनों करीना कपूर के खास दोस्त शाहिद कपूर भी सैफ की सेहत को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते नजर आए थे. लेकिन इसी बीच उर्वशी रौतेला काफी ट्रोल हो रही हैं।
उर्वशी रौतेला इस वजह से हुईं ट्रोल
दरअसल, उर्वशी रौतेला ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘डाकू महाराज’ के प्रमोशन के दौरान न्यूज एजेंसी ANI से बात की. इस दौरान मिडिया ने सैफ अली खान पर बहुए हमले के बारे में पूछा गया . ऐसे में इस सवाल का जवाब देते हुए उर्वशी रौतेला ने इस घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना’ बताते हुए अपने हाथ में पहनी घड़ी और रिंग को फ्लॉन्ट कर अपनी फिल्म की सफलता का जिक्र करने लगीं, जो लोगों को भाया ही नहीं और इसी बात को लेकर वह ट्रोल हो रही हैं, लेकिन हम यह कह सकते हैं की ; उर्वशी एक तर्क दे रही थी लेकिन उनका अंदाज सही नहीं था और वह जनता को पसंद नहीं आया।
#WATCH | Mumbai: On the attack on actor #SaifAliKhan, actor Urvashi Rautela says, “…It is very unfortunate…This creates an insecurity that anybody can attack us. What happened is very unfortunate…All my prayers are with them (Saif Ali Khan and his family).” pic.twitter.com/fcLtGsWSvG
— ANI (@ANI) January 16, 2025
उर्वशी का बयान बना ट्रोलिंग की वजह
उर्वशी ने कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.’ इसके बाद वो कहती हैं कि ‘डाकू महाराज के 105 करोड़ रुपये की सफलता के बाद, मेरी मां…उन्होंने मुझे गिफ्ट की हीरे से जड़ी रोलेक्स और मेरे पिता ने मुझे ये छोटी सी मिनी-वॉच गिफ्ट करी. अभी हमने 105 पार कर दिया है तो यह सिर्फ एक गिफ्ट है, लेकिन फिर हम कॉन्फिडेंट नहीं फील करेंगे बाहर खुलेतौर पर घूमने में. हम कुछ भी नहीं पहन सकते. एक इनसिक्योरिटी हो जाती है कि कोई भी हम पर हमला कर सकता है. तो बहुत ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है.’ उर्वशी के इस बयान पर लोगों ने जब उन्हें जमकर लताड़ा तो इसी थू-थू के बाद उन्होंने अपने इंस्टा पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर सैफ से माफी मांगी.
सैफ से उर्वशी ने मांगी माफी
उर्वशी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘डियर सैफ अली खान सर, मुझे उम्मीद है कि मेरी ये पोस्ट आपको हिम्मत देगी. मैं ये बात बहुत दुख और पछतावे के साथ कह रही हूं. अब तक मुझे पता नहीं था कि आपके साथ क्या हुआ. मैं इस बात से पूरी तरह अंजान थी कि आप किस स्थिति में हैं. वह कितनी गंभीर है. मुझे शर्म आती है कि मैंने डाकू महाराज की सफलता और मुझे मिले गिफ्ट्स को लेकर एक्साइटेड हो गई और उसमें ही खो गई. जब मुझे घटना के बारे में पता चला तो मुझे बहुत दुख हुआ. मैं अपना पूरा सपोर्ट देना चाहती हूं. मैं आपकी हिम्मत की दाद देती हूं. अगर मैं किसी भी तरह से आपकी मदद कर सकूँ तो प्लीज मुझे बिना संकोच बताइएगा. मैं आपके बेहतर भविष्य की कामना करती हूं.प्लीज मुझे नामसमझ और इतना असंवेदनशील होने के लिए मेरी माफी एक्सेप्ट करें.’