बीती रात अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनियाभर के बड़े नेताओं और दिग्गज टेक कंपनियों के सीईओ शामिल हुए। इस कार्यक्रम में गूगल के सीईओ सुंदर पिचई और एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने भी हिस्सा लिया। खास बात यह रही कि इस दौरान दोनों अपने-अपने फोन इस्तेमाल करते नजर आए, जिससे उनके फोन मॉडल का भी खुलासा हुआ।
एलन मस्क: आईफोन 16 प्रो के साथ नजर आए
एलन मस्क को कार्यक्रम के दौरान आईफोन 16 प्रो का इस्तेमाल करते हुए देखा गया। यह ऐपल का लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस है, जिसे पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। हालांकि, यह थोड़ा चौंकाने वाला है क्योंकि मस्क ने हाल ही में ऐपल और OpenAI की पार्टनरशिप पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने यहां तक कहा था कि वो अपनी कंपनियों में ऐपल डिवाइसेस को बैन करने पर विचार कर रहे हैं।
सुंदर पिचई: गूगल पिक्सल 9 का इस्तेमाल
दूसरी ओर, गूगल के सीईओ सुंदर पिचई अपने ब्रांड के प्रति पूरी तरह वफादार नजर आए। उन्हें गूगल पिक्सल 9 या पिक्सल 9 XL का उपयोग करते हुए देखा गया। यह गूगल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जिसमें एडवांस्ड AI फीचर्स और बिल्ट-इन जेमिनी असिस्टेंट दिया गया है।
टेक कंपनियों के प्रमुख और उनके डिवाइस: चर्चा का विषय
लोगों के लिए हमेशा से यह जानना रोचक रहता है कि जिन कंपनियों के प्रोडक्ट्स वे इस्तेमाल करते हैं, उन कंपनियों के सीईओ कौन-से डिवाइस यूज करते हैं। मस्क और पिचई के फोन का खुलासा होने के बाद यह चर्चा और तेज हो गई है।
यह देखना दिलचस्प है कि दोनों दिग्गज टेक लीडर्स के डिवाइस न सिर्फ उनकी कंपनियों की छवि बल्कि टेक्नोलॉजी में उनके विश्वास को भी दर्शाते हैं।