Vicky Kaushal की फिल्म Chhava जो की काफी दिनों से फैंस के बीच एक चर्चा का विषय बनी हुई है, उसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फैंस इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है फिल्म के टीज़र के बाद से फंस इसकी ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे।
मेकर्स ने बीते दिनों फिल्म के ट्रेलर रिलीज की डेट अनाउंस की थी। वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर में विकी कौशल का दमदार लुक संभाजी महाराज के किरदार में देखने को मिला है वही औरंगजेब के रोल में अक्षय खन्ना बेहद ही शानदार लग रहे हैं। मैडॉक फिल्म के बैनर तले बनी इस फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट 8 सेकंड का है।
ट्रेलर में दिखा Vicky का दमदार अंदाज
ट्रेलर की शुरुआत से लेकर अंत तक कई दमदार डायलॉग सुनने को मिलते हैं। एक सीन में विकी कौशल दुश्मन की छाती पर पैर रखकर कहते नजर आ रहे हैं, “हम शोर नहीं करते हैं, सीधा शिकार करते हैं।” ट्रेलर में Rashmika Mandanna संभाजी महाराज की पत्नी यानी महारानी के रूप में नजर आई। Rashmika ने अपने इस रॉयल लुक में फैंस खूब तारीफें बटोरी।
ट्रेलर ने बढ़ाई उम्मीदें
शानदार सेट और सोच से परे सिनेमैटोग्राफी को देखने के बाद लोगों की इस फिल्म से उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ गई है। फिल्म में हीरो के साथ विलेन Akshya खन्ना की लुक से लोग काफी इंप्रेस हुए। अक्षय को इस लोक को एक नजर में पहचाना काफी मुश्किल है। Chhaava में उन्होंने औरंगजेब का किरदार निभाया है। ट्रेलर के एक सीन में अक्षय कहते हैं, “पूरे खानदान की लाश पर खड़े होकर हमने यह ताज पहना था, इसे दोबारा इस वक्त पहनेंगे जब संभाजी की चीख गूंजेगी”।
शेर से लड़ेंगे Vicky Kaushal
ट्रेलर के अंत में विक्की कौशल शेर से भी लड़ते नजर आते हैं, जिसे देखने के बाद बहुत से लोगों को ‘आरआरआर’ के सीन की याद आ सकती है। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। वहीं, इसे एआर रहमान ने अपने संगीत से सजाया है। फिल्म 14 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।