Donald Trump अमेरिका के नए राष्ट्रपति बन चुके हैं। उन्होंने हॉल में 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, जोकि अमेरिकी के इतिहास में दूसरी बार हुआ। हालांकि, यह फैसला कड़ाके की ठंड के चलते लिया गया। ट्रंप से पहले साल 1985 में रोनाल्ड रीगन ने भी राष्ट्रपति पद की शपथ इनडोर समारोह में ली थी। उस वक्त भी मौसम खराब था।
कड़ाके की ठंड का असर न केवल ट्रंप के समर्थकों पर पड़ा बल्कि इसकी झलक अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के ऑउटफिट में भी देखने को मिली। उन्होंने इस शपथ ग्रहण समारोह में खुद का इस तरह से ड्रेसअप किया था, जिसने भी उन्हें देखा वो देखता रह गया। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान उन्होंने ऐसे कपड़े पहने हुए थे, जो इस बिग डे पर उनके फैशन को दर्शा रहे थे। क्लासी टच के उन्हें एक स्टेटमेंट लुक भी दे रहे थे।
स्टाइलिश लुक वाला थ्री पीस सेपरेट्स सेट्स पहना
पति Donald Trump की ताजपोशी के लिए Millon ट्रंप ने स्टाइलिश लुक वाला थ्री पीस सेपरेट्स सेट्स पहना था, जिसके साथ उन्होंने 6 इंच के स्टिलटोज़ मैच किए थे। उनके इस ऑउटफिट को न्यूयॉर्क के फैशन डिजाइनर एडम लिप्स ने डिजाइन किया था, जिन्होंने एरिक जेविट्स के साथ उनके ओवरऑल लुक को को-ऑर्डिनेट करके कम्पलीट किया।
Lauren Rothman बताते हैं
यह ऑउटफिट अमेरिका के बेहतरीन कारीगरों द्वारा पूरी तरह हाथ से तैयार किया गया था, जिसकी फॉल से लेकर फिटिंग तक के बॉडी इंचेस से मैच की थी।सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट Lauren Rothman बताते हैं कि अक्सर बड़े इवेंट्स के लिए Millon ट्रंप लग्जरी यूरोपीय फैशन डिजाइनर को अपने लिए चुनती हैं। उन्होंने साल 2017 में भी यही किया था, जब Donald trump पहली बार अमेरिका की सत्ता संभाल रहे थे।
इस दौरान उन्होंने अमेरिकी फैशन डिजाइनर राल्फ लॉरेन का पाउडर ब्लू कलर का ऑउटफिट पहना था, जिसे मैचिंग ग्लव्स के साथ कम्पलीट किया था। यही एक वजह भी है कि जब यह मौका आया तो एडम लिप्स ने एक-एक डिटेल को बहुत ही बारीकी से तैयार किया।