29.1 C
Delhi
Saturday, March 15, 2025

Sky Force Movie Review: कैसी है Veer Sara की केमिस्ट्री?

स्काई फोर्स मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स रिलीज हो चुकी है। कैसी है यह फिल्म और क्या है फिल्म वर्थ वॉच है, आई मिलकर जानते हैं।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Akshya kumar एक और देश भक्ति फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुके हैं। इस बार उनके साथ दे रहे हैं वीर पहाड़ियां। फिल्म स्काई फोर्स से वीर पहाड़िया ने डेब्यू किया है। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे के पोते वीर पहाड़िया ने डेब्यू फिल्म में काम किया है। आईए जानते हैं फिल्म का रिव्यू।

स्काई फोर्स की कहानी

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया फिल्म स्काई फोर्स की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। जिसमें एक एयर फोर्स ऑफिसर को 23 साल बाद सम्मान मिलता है। इस फिल्म में भारतीय वायु सेवा के बलिदान और वीरता की कहानी दिखाई जाती है। सुन स्काई फोर्स में पहली बार साल 1965 के भारत पाक युद्ध से जुड़ी सच्ची कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाया गया है। फिल्म की कहानी स्क्वाड्रन लीडर ए.बी. देवैया पर आधारित है, जिसे मार्क्स ने बदलकर टी.के. विजया कर दिया। 1965 की भारत-पाक जंग के दौरान पाकिस्तान ने अमेरिका से मिले एडवांस फाइटर प्लेन से भारतीय वायु सेवा के ठिकानों पर जोरदार हमला बोलकर भारी नुकसान पहुंचाया। विंग कमांडर के ओम आहूजा को अपनी टीम के साथ जवाबी हमला करने की जिम्मेदारी मिलती है। अक्षय का किरदार वीर के किरदार को छोटे भाई जैसा मानता है। एक मिशन में वीर लापता हो जाता है और उसकी प्रेगनेंट वाइफ गीता यानी कि सारा अली खान ओम आहूजा से मदद की गुहार लगाती है। यह फिल्म का फर्स्ट हाफ जहां कहानी को बुनने में खत्म हो जाता है, मगर सेकंड हाफ में जब राज खोलते हैं तब यह फिल्म थोड़ी इंट्रस्टिंग लगती है।

स्काई फोर्स की राइटिंग और स्क्रीनप्ले औसत है। शरद केलकर पाकिस्तान एयर फोर्स अधिकारी के रूप में दमदार लगते हैं। मगर उनके किरदार में भी अधूरापन लगता है। ऐसा लगता है की फिल्म में सब कुछ जल्दी-जल्दी समेटा गया है, लग रहा था अक्षय कुमार को इस फिल्म की शूटिंग जल्दी से खत्म करके दूसरी फिल्म की शूटिंग पर निकलना था। एक्टिंग की बात करें तो अक्षय कुमार इस तरह के रोल में प्रो हो चुके हैं। वह इमोशनल सीन और एक्शन सीक्वेंस दोनों ही में कमाल करते हैं, मगर वह एक सैनिक का रोल इतनी बार निभा चुके हैं कि नयापन नहीं लगता। वीर पहाड़िया की पहली फिल्म है मगर वह अपने काम से प्रभावित करते हैं। वही निमृत कौर अक्षय की पत्नी के रोल में कैमियो करती है, उनके रोल में भी कोई डेथ नहीं देखी वह बस एक सैनिक की पत्नी थी।

संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने मिलकर अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स का निर्देशन किया है। मगर इस फिल्म से आप इमोशनली कनेक्ट नहीं कर पाते हैं, नही फिल्म दिखाई जा रहे वॉर सीन शानदार लगते हैं।

स्काई फोर्स मूवी : देखें या नहीं ?

अगर आप अक्षय कुमार के फैन है तो आप यह देशभक्ति फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर देख सकते हैं, वरना आप इसके ओट की रिलीज का इंतजार कर सकते हैं। यह फिल्म उन लोगों के लिए है जो रहस्य, रोमांस और सस्पेंस की कहानियों को पसंद करते हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!