30.1 C
Delhi
Thursday, March 13, 2025

दिल्ली विधानसभा परिसर में AAP विधायकों की एंट्री पर रोक, आतिशी बोलीं- ‘सारी हदें पार हो गईं’

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा सत्र में विपक्षी आप विधायकों को परिसर में प्रवेश से रोक दिया गया. आप के 21 विधायकों को सस्पेंड किया गया था और अब उन्हें परिसर में भी आने नहीं दिया जा रहा.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा सत्र का आज (गुरुवार, 27 फरवरी) तीसरा दिन है. इस बीच विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों को दिल्ली विधानसभा परिसर में एंट्री करने से रोक दिया गया. सत्र के दूसरे दिन ही आप के 21 विधायकों को पूरे सेशन के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. अब उनके परिसर में भी आने पर रोक लगा दी गई है. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष आतिशी बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार पर हमलावर हैं.

आप नेता आतिशी ने आरोप लगाया है कि आप विधायकों ने ‘जय भीम’ के नारे लगाए थे, इसलिए उन्हें सत्र से निलंबित कर दिया गया था. आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “भाजपा वालों ने सरकार में आते है तानाशाही की हदें पर कर दी. ‘जय भीम’ के नारे लगाने के लिए तीन दिन के लिए आम आदमी पार्टी के विधायकों को सदन से निलंबित किया और आज आप विधायकों को विधान सभा परिसर में घुसने भी नहीं दिया जा रहा. ऐसा दिल्ली विधानसभा के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि चुने हुए विधायकों को विधानसभा परिसर के अंदर नहीं घुसने दिया जा रहा.”

विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे निलंबित विधायक

सदन परिसर में जाने की परमिशन न मिलने पर आम आदमी पार्टी के निलंबित विधायक स्पीकर विजेंद्र गुप्ता से मुलाकात कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि सत्र के दूसरे दिन जब उपराज्यपाल वीके सक्सेना का अभिभाषण जारी था, तब आम आदमी पार्टी के विधायक सदन में हंगामा कर रहे थे. इस वजह से स्पीकर ने वहां मौजूद सभी 21 विधायकों को तीन दिन के लिए निलंबित कर दिया था. इसकी मियाद शुक्रवार (28 फरवरी) तक है. हालांकि, अमानतुल्लाह खान उस दौरान वहां मौजूद नहीं थे, इसलिए उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई नहीं हुई.

आज सदन की कार्यवाही में इन बिंदुओं पर चर्चा

दिल्ली विधानसभा में आज (गुरुवार, 27 फरवरी) डिप्टी स्पीकर के चुनाव और शराब नीति पर बहस जारी रहेगी. दिल्ली विधानसभा का सत्र आज सुबह 11.00 बजे शुरू होगा. सदन में विशेष उल्लेख (नियम-280) के तहत सदस्य कुछ अहम मुद्दे उठा सकते हैं. इसके बाद डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने डिप्टी स्पीकर के लिए मोहन सिंह बिष्ट के नाम का प्रस्ताव रखा है, जिसका समर्थन मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा करेंगे. वहीं, अनिल कुमार शर्मा भी यही प्रस्ताव रखेंगे, जिसका

समर्थन गजेंद्र सिंह यादव करेंगे. इसके अलावा, दिल्ली में शराब नीति को लेकर बनी CAG (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) की रिपोर्ट पर चर्चा जारी रहेगी. यह रिपोर्ट 25 फरवरी को सदन में रखी गई थी.

क्योंकि आम आदमी पार्टी के 22 में से 21 विधायकों को सस्पेंड किया जा चुका है इसलिए सदन में हंगामे के आसार कम हैं. हालांकि, बाहर आम आदमी पार्टी के विधायकों का प्रदर्शन जारी रह सकता है.

- Advertisement -
Shreya Bhushan
Shreya Bhushan
श्रेया भूषण एक भारतीय पत्रकार हैं जिन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के बिहार तक और क्राइम तक जैसे चैनल के माध्यम से पत्रकारिता में कदम रखा. श्रेया भूषण बिहार से आती हैं और इन्हे क्राइम से संबंधित खबरें कवर करना पसंद है
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!