30.1 C
Delhi
Thursday, March 13, 2025

दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही मचा बवाल, भाजपा व आम आदमी पार्टी के विधायक भिड़े

भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह राणा और आम आदमी पार्टी के विधायक आपस में भिड़ गए।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही आज भारी बवाल मच गया। भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह राणा और आम आदमी पार्टी के विधायक आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच काफी देर तक तू-तू मैं-मैं हुई। बात इतनी बढ़ गई कि स्पीकर वीजेंद्र गुप्ता को अपनी कुर्सी से उठकर दोनों पक्षों को शांत कराना पड़ा। इसके बाद भी कुलवंत सिंह की पास बैठे आप विधायकों से तीखी नोंकझोंक जारी रही।

इस दौरान सदन के अंदर भाषा की मर्यादा भी टूटती दिखी। कुलवंत सिंह ने कहा कि तू है कौन… चुप हो जा.. कल का आया बच्चा मुझे सिखाएगा। स्पीकर के बार-बार अनुरोध करने के बाद मामला शांत हुआ।दो दिन के अवकाश के बाद आज दिल्ली का विधानसभा सत्र आज दोबारा शुरू हुआ।

सत्र की शुरुआत में रिठाला विधायक कुलवंत सिंह राणा खड़े हुए। कुलवंत सिंह के वक्तव्य के बीच में आम आदमी पार्टी की तरफ से किसी ने टिप्पणी की। कुलवंत सिंह ने नाराज होकर कहा कि हूं मत करना… हां ये हूं नहीं चलेगा। तुम लोगों की चोरी पकडड़ी गई है, तुम लोग चोरी से आए हो।इसके थोड़ी ही देर बाद आम आदमी पार्टी की तरफ के किसी विधायक ने फिर टिप्पणी की।

इसपर रिठाला विधायक कुलवंत सिंह राणा और नाराज हो गए। उन्होंने सीधे आप विधायकों की तरफ आंखें दिखाते हुए कहा कि तेरी हूं करने की हिम्मत कैसे हुई? तू गुंडा है… बैठ जा, तू हमें समझाएगा.. कल का बच्चा समझाएगा। कम बोला कर… तुझे बता रहा हूं। इस बीच स्पीकर विजेंद्र गुप्ता दोनों पक्षों को शांत कराते रहे। स्पीकर ने दोनों को बैठने को भी कहा, लेकिन मामला शांत होता नहीं दिखा।

इस बीच मामला और गरमा गया। पास बैठे आप विधायक संजीव झा ने कुलवंत सिंह का विरोध करते हुए उनसे भिड़ गए।

इसपर कुलवंत सिंह का पारा और चढ़ गया। उन्होंने भरे सदन में संजीव झा को महाचोर बोल दिया। कुछ मिनटों तक कुलवंत सिंह राणा और संजीव झा के बीच भी तीखी नोंकझोंक देखने को मिली। मामला तूल पकड़ता देख स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को अपनी कुर्सी से उठकर दोनों को शांत कराना पड़ा।

स्पीकर ने कुलवंत सिंह से सीधे कहा कि आपको किसी की टिप्पणी पर जवाब नहीं देना है।विजेंद्र गुप्ता ने इस बवाल के शांत होते ही सीधे शब्दों में कहा कि मेरी सभी विधायकों से अपील है कि भाषा की मर्यादा रखिए। उन्होंने आगे कहा कि आपस में बातचीत न करें और तकरार न करें।

दिल्ली विधानसभा स्पीकर ने कहा कि विषय से न भटकें। सदन के पास समय कम है। स्पीकर के सदन को दिए आदेश के बाद दोबारा चर्चा हुई। कुलवंत सिंह राणा ने भी इस आदेश को मानते हुए आगे अपनी बा रखी। बता दें कि आज भी दिल्ली के स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्टचर पर आई कैग रिपोर्ट पर चर्चा होनी है।

- Advertisement -
Shreya Bhushan
Shreya Bhushan
श्रेया भूषण एक भारतीय पत्रकार हैं जिन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के बिहार तक और क्राइम तक जैसे चैनल के माध्यम से पत्रकारिता में कदम रखा. श्रेया भूषण बिहार से आती हैं और इन्हे क्राइम से संबंधित खबरें कवर करना पसंद है
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!