23.5 C
Delhi
Friday, March 14, 2025

Assam Coal Mine Rescue Operation: असम की कोयला खदान से शव बरामद, अन्य की तलाश जारी

Assam Coal Mine Rescue Operation 6 लोग अब भी फंसे

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Assam Coal Mine Rescue Operation: 6 जनवरी को कुछ मजदूर खदान में कोयला निकाल रहे थे, तभी अचानक पानी भर गया और कछ मजदूर खदान मे फसे रह गए। सेना लगातरा रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है. आज सुबह (8 January) फिर से रेस्क्यू शुरू किया गया.

जानकारी के मुताबिक यह खदान रैट माइनर्स की है.इस मामले में खदान मालिक पुनीश नुनिसा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी लगातार जारी है. रेस्क्यू के दौरान आज एक मजदूर का शव बरामद किया गया है. इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. 6 लोग अब भी फंसे होने की आशंका जताई हैं. सेना, नौसेना के diver राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.

खदान के भीतर पानी 100 फुट तक बढ़ गया है. फंसे हुए मजदूरों को बचाने के लिए स्थानीय अधिकारियों की मदद नौसेना के diver कर रहे हैं. पानी को बाहर निकालने के लिए दो मशीनें भी लगाई गईं हैं.

कोयला खदान में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान भी जुटे हुए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि पानी को बाहर निकालने के लिए दो मशीनें भी लगाई गईं हैं. मुख्यमंत्री ने फंसे हुए मजदूरों के नाम- गंगा बहादुर श्रेथ, हुसैन अली, जाकिर हुसैन, सरपा बर्मन, मुस्तफा शेख, खुशी मोहन राय, संजीत सरकार, लिजान मगर और सरत गोयारी बताए हैं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद के लिए सेना का धन्वाद अदा किया. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘इस त्वरित प्रतिक्रिया के लिए बहुत-बहुत आभार. हम अपने श्रमिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.’

 

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!