25.1 C
Delhi
Friday, March 14, 2025

BiggBoss18: Shilpa Shirodkar से पत्रकार ने पूछा इतनी सिनियर हैं, सेल्फ़ रिस्पेक्ट….. मिला करारा जवाब

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

BiggBoss18: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ अब अपने फिनाले वीक में प्रवेश कर चुका है। शो का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है, और इस सीजन के विनर को लेकर दर्शकों के बीच चर्चा तेज हो गई है। फिनाले से पहले मेकर्स ने घरवालों के लिए एक मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, जिसमें कंटेस्टेंट्स से तीखे सवाल पूछे गए।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने शिल्पा शिरोडकर से एक सवाल किया, जिसे सुनकर एक्ट्रेस थोड़ी चौंकीं। पत्रकार ने शिल्पा से पूछा, “आप इतनी सीनियर एक्ट्रेस हैं, आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस कहां गया, क्या आपको अपना सेल्फ रिस्पेक्ट नहीं है?” पत्रकार ने आगे कहा, “विवियन ने आपको बार-बार चेतावनी दी कि बाहर मिलिएगा, और करण भी आपको समझा रहे थे। इसके बावजूद आपने 14 हफ्तों बाद जाकर सॉरी कहा।”

शिल्पा का करारा जवाब

पत्रकार के इस तीखे सवाल पर शिल्पा ने ठंडे दिमाग से जवाब दिया, “सॉरी बोलने से कोई इंसान छोटा नहीं होता।” इस पर पत्रकार ने तीखा पलटवार करते हुए कहा, “ये कोई प्रवचन वाला शो नहीं चल रहा है, ये बिग बॉस है।” शिल्पा ने जवाब दिया, “बिल्कुल सही कहा आपने, ये गुस्से या एरोगेंट होने की बात नहीं है। आप अगर दूसरे की तरह बन जाएंगे तो फिर आप में और उनमें क्या फर्क रह जाएगा।”

पत्रकार ने फिर शिल्पा से पूछा, “जब विवियन ने किचन में आपको कहा कि अपना सॉरी अपने पास रखिए, तो क्या करण को यह बुरी बात नहीं लगी?” इस पर शिल्पा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन उनका चेहरा बहुत कुछ कह गया। पत्रकार की टिप्पणी पर शिल्पा का फेस एक्सप्रेशन देखने लायक था।

नए मोड़ पर बिग बॉस 18

‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले नजदीक आ रहा है, और इस दौरान कंटेस्टेंट्स के बीच वाद-विवाद और रिश्तों में उलझनें दर्शकों को और भी दिलचस्पी से जोड़े रख रही हैं। शिल्पा का जवाब इस बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक नया मोड़ ले आया है, और अब देखने की बात होगी कि फिनाले में कौन सा कंटेस्टेंट बाजी मारता है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!