बॉलीवुड की नई फिल्म ‘आजाद’ का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन दिन-ब-दिन गिरता जा रहा है। अमन देवगन और राशा थडानी की इस डेब्यू फिल्म ने चौथे दिन यानी सोमवार को सिर्फ 53 लाख रुपये की कमाई की। 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक महज 5.08 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिससे इसका हिट होना अब लगभग असंभव नजर आ रहा है।
वीकेंड पर भी नहीं दिखा जादू
‘आजाद’ ने पहले दिन 1.5 करोड़ रुपये के साथ धीमी शुरुआत की थी। दूसरे दिन इसकी कमाई घटकर 1.3 करोड़ रुपये हो गई, जबकि तीसरे दिन संडे को 1.75 करोड़ का कलेक्शन हुआ। चौथे दिन यानी सोमवार को यह फिल्म सिर्फ 53 लाख रुपये कमा सकी। वीकेंड के बावजूद फिल्म के प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ, जो इसके भविष्य पर सवाल खड़े कर रहा है।
कंगना की ‘इमरजेंसी’ और दूसरी फिल्मों से टक्कर
‘आजाद’ को सिनेमाघरों में कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ के साथ-साथ पहले से रिलीज़ हो चुकी ‘गेम चेंजर’, ‘फतेह’, और ‘पुष्पा 2’ जैसी फिल्मों से मुकाबला करना पड़ रहा है। यह क्लैश ‘आजाद’ के लिए घातक साबित हुआ है।
अजय देवगन का कैमियो भी नहीं आया काम
फिल्म में अजय देवगन ने एक खास कैमियो किया है, लेकिन उनका स्टारडम भी दर्शकों को थिएटर तक खींचने में नाकाम रहा। नई स्टार कास्ट और कमजोर स्क्रिप्ट के चलते यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में पूरी तरह असफल रही।
बजट वसूलना हुआ मुश्किल
80 करोड़ रुपये के भारी बजट में बनी ‘आजाद’ ने अब तक अपनी लागत का केवल 6.5% ही वसूल किया है। चार दिनों की कुल कमाई 5 करोड़ के आसपास है, और इसके मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए इसका लाइफटाइम कलेक्शन 10 करोड़ तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा है।
फ्लॉप साबित हुई ‘आजाद’
राशा थडानी और अमन देवगन की पहली फिल्म ‘आजाद’ बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हो रही है। दर्शकों की बेरुखी और कमजोर कमाई को देखते हुए यह साफ है कि यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों से हट सकती है।