24.1 C
Delhi
Thursday, March 13, 2025

Budget 2025: बिहार के युवाओं की बदलेगी तस्वीर, बजट में IIT और खाद्य संस्थान की घोषणा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 में बिहार को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने पटना स्थित आईआईटी का विस्तार और राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना की घोषणा की। इससे युवाओं को कौशल, उद्यमिता और रोजगार के अवसर मिलेंगे और पूर्वी भारत में खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 में बिहार को कई बड़ी सौगात दी। निर्मला सीतारमण ने पटना स्थित आईआईटी का विस्तार करने का ऐलान किया। केंद्र सरकार के फैसले से बिहार के युवाओं को काफी सुविधा होगी। वहीं केंद्र सरकार ने बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना का फैसला लिया है।

पूर्वी भारत में खाद्य प्रसंस्करण की गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा

राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना से पूरे पूर्वी क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। वहीं किसानों की उपज में मूल्य संवर्धन के माध्यम से उनकी आय बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा युवाओं के लिए कौशल, उद्यमिता और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

पटना IIT में हॉस्टल सुविधा का विस्तार

केंद्रीय वित्त मंत्री ने पटना आईआईटी का विस्तार के साथ ही संस्थान में हॉस्टल सुविधा के विस्तार का ऐलान किया गया है। उन्होंने आईआईटी में देशभर में 6500 सीटें बढ़ाने और एआई शिक्षा के लिए 500 करोड़ के बजट का भी प्रावधान किए जाने का ऐलान किया। इसके अलावा मेडिकल कॉलेजों में भी 10 हजार सीटें बढ़ाई जाएगी।

IIT पटना के विस्तार से सुविधा में बढ़ोतरी

पटना से करीब 35 किलोमीटर दूर बिहटा में लगभग 501 एकड़ जमीन पर आईआईटी की स्थापना की गई है। आईआईटी पटना की स्थापना 2008 में हुई थी। इस संस्थान को राष्ट्रीय महत्व का संस्थान माना जाता गया है। आईआईटी पटना में आधुनिक कक्षाएं, अच्छी तरह से सुसज्जित प्रयोगशालाएं और एक पुस्तकालय हैं। साथ ही संस्थान में छात्र-छात्राओं के लिए फुटबॉल, क्रिकेट, बॉस्केटबॉल और वॉलीबॉल जैसी सुविधाएं हैं। आईआईटी पटना में छात्रों को बीएससी, एमटेक, एमबीए और बीबीए जैसे कोर्स कराए जाते हैं।

- Advertisement -
Shreya Bhushan
Shreya Bhushan
श्रेया भूषण एक भारतीय पत्रकार हैं जिन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के बिहार तक और क्राइम तक जैसे चैनल के माध्यम से पत्रकारिता में कदम रखा. श्रेया भूषण बिहार से आती हैं और इन्हे क्राइम से संबंधित खबरें कवर करना पसंद है
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!