भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Rohit Sharma पर की गई टिप्पणी को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। Congress प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने एक पोस्ट में रोहित शर्मा को “मोटा” कह दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी।
Shiv Sena (यूबीटी) सांसद Priyanka Chaturvedi ने Rohit Sharma का समर्थन किया और कहा, “मैं क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन नहीं हूं, लेकिन यह जरूर कहूंगी कि रोहित शर्मा ने अपनी काबिलियत से भारत को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। वजन हो या न हो, उनकी मेहनत और प्रतिबद्धता ही मायने रखती है। जीतकर दिखाओ, चैंपियन!”
वहीं, विवाद बढ़ने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सफाई देते हुए कहा कि शमा मोहम्मद की टिप्पणी पार्टी का आधिकारिक रुख नहीं दर्शाती। उन्होंने बताया कि पार्टी ने उनसे पोस्ट हटाने को कहा और भविष्य में ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी। Congress ने यह भी स्पष्ट किया कि वह खेल जगत के दिग्गजों का पूरा सम्मान करती है।
हालांकि, शमा मोहम्मद ने अपने बयान का बचाव किया और कहा, “यह बॉडी-शेमिंग नहीं था, बल्कि एक सामान्य टिप्पणी थी। मैंने सिर्फ फिटनेस को लेकर बात की थी। लोकतंत्र में मुझे अपनी राय रखने का हक है।”
BJP ने इस टिप्पणी पर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कटाक्ष करते हुए कहा, “जो 90 चुनाव राहुल गांधी की कप्तानी में हार चुके हैं, वे Rohit Sharma की कप्तानी को बेकार बता रहे हैं! छह बार दिल्ली में हारना और 90 चुनाव हारना इन्हें ठीक लगता है, लेकिन वर्ल्ड कप जीतना नहीं!”
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी इस बयान की आलोचना करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है और यह बेहद “शर्मनाक टिप्पणी” है। उन्होंने कहा कि “रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं और उन पर इस तरह की टिप्पणी करना बहुत ही घटिया सोच को दिखाता है।”
यह विवाद अब तूल पकड़ चुका है, जहां एक तरफ Congress बैकफुट पर नजर आ रही है, तो दूसरी ओर विपक्ष इसे बड़ा मुद्दा बना रहा है।
नोट: हम बिजनेस हेडलाइन (BH) में अपनी नैतिकता को बहुत गंभीरता से लेते हैं। इस बारे में अधिक जानकारी यहाँ प्राप्त की जा सकती है।