घने कोहरे का यलो अलर्ट
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार की सुबह भी ज्यादातर जगह स्मॉग एवं घना कोहरा जबकि कहीं कहीं घने से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है।
दिन में आसमान साफ रहेगा। कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 22 और 23 जनवरी को हल्की वर्षा होने और ठिठुरन भरी ठंड बढ़ने का पूर्वानुमान है।
प्रदूषण में आया सुधार
मौसम की मेहरबानी से एक्यूआई में हुए सुधार के मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की उप समिति ने शुक्रवार को दिल्ली और एनसीआर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) तीन के नौ सूत्री प्रतिबंध भी तत्काल प्रभाव से वापस ले लिए।
बृहस्पतिवार को ही ग्रेप चार के प्रतिबंध हटाए गए थे। लेकिन ग्रेप एक और दो के प्रतिबंध बरकरार रहेंगे। इससे दिल्ली व एनसीआर के चार जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद व गौतमबुद्ध नगर में बीएस तीन पेट्रोल एवं बीएस चार डीजल वाहनों के इस्तेमाल पर रोक खत्म हो गई है।
एयर इंडेक्स घटकर 289 हो गया
सीएक्यूएम का कहना है कि शुक्रवार शाम चार बजे दिल्ली का एयर इंडेक्स घटकर 289 हो गया। सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित सीमा 350 से यह 61 प्वाइंट कम है। अनुमान है कि अभी आगे इसमें और गिरावट होगी।
मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार एयर इंडेक्स 350 से 400 होने पर ग्रेप तीन एवं ग्रेप चार के प्रतिबंध जरूरी है। एयर इंडेक्स 350 से कम होने के कारण ग्रेप तीन के प्रतिबंध हटाए गए हैं।