उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में घर में सो रही बीमार महिला से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. महिला घर पर अकेली थी. उसका बेटा खाना लाने बाहर गया था. इसी दौरान पड़ोसी उसके घर में घुस गया. जब बेटा लौटा तो आरोपी घर की छत से कूद कर भाग गया. पुलिस ने आरोपी पड़ोसी की फोटो जारी करते हुए उसे जल्द पकड़ने की बात कही है.
उधर घटना के सुबह एसपी विक्रांत वीर और सीओ दीपक शुक्ला ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपित युवक को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि (45) वर्षीय इसकी मां इन दिनों बीमारी के चलते परेशान है।
उसकी इलाज एक निजी हॉस्पिटल से चल रहा है। शनिवार की रात में वह घर पर अकेली सोई हुई थी। मैं बगल के अपने चाचा के घर उसके लिए भोजन लाने के लिए गया था। इसी बीच मां को घर पर अकेला देख बगल का एक मनबढ़ मेरे घर में घुस गया और बिमार मां के साथ जबरन दुष्कर्म किया।
चिल्लाने की आवाज सुन पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति मौके पर पहुंचकर घटना का थोड़ा कुछ हिस्सा अपने मोबाइल मे भी कैद कर लिया और कमरे के बाहर से कुंडी लगा दिया। पड़ोसी ने इसकी जानकारी मुझे फोन से दी। जब तक दौड़ कर हम अपने घर पहुंचे तबतक मनबढ़ छत की रास्ते भाग निकला।
मामला को गंभीरता से लेते हुए कोतवाल टीजे सिंह ने रात में ही घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। कोतवाली पहुंचने के बाद महिला के गांव के आरोपित युवक प्रवीण यादव के खिलाफ दुष्कर्म के मामले में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी, लेकिन सुबह तक पता नहीं चल सका। उधर, रविवार तड़के सुबह फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर और मौके पर सैंपल इकठ्ठा की।
वहीं, एसपी विक्रांत वीर और सीओ दीपक शुक्ला कोतवाल टीजे सिंह के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर किया। साथ ही एसपी ने कोतवाल को तत्काल आरोपित युवक को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। एसपी ने टीम गठित कर दी है। वहीं पकड़ने व पकड़वाने में मदद करने वालों को इनाम देने की भी घोषणा की है।