23.5 C
Delhi
Friday, March 14, 2025

चल रही थी शराब की नकली फैक्ट्री, असम और मेघालय की आबकारी टीमों ने करी बड़ी कार्यवाही

 मेघालय आबकारी विभाग को गुप्त सूचना मिलने के बाद अधिकारियों ने दिया बड़ी कार्यवाही को अंजाम

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

असम और मेघालय आबकारी विभाग की टीमों ने संयुक्त अभियान में एक अवैध शराब निर्माण इकाई का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी मात्रा में शराब और अन्य सामग्रियों को जप्त किया,

शराब से भरे हुए ट्रक की मिली थी गुप्त सूचना

अधिकारी शैलेंद्र पांडे ने बताया कि एक गुप्त स्तोत्र से सूचना मिली थी कि असम का पंजीकरण नंबर वाला एक ट्रक मेघालय के बारापानी में स्थित एक अवैध शराब निर्माण इकाई से जीएस रोड के रास्ते असम की ओर रवाना हुआ है जिसकी सूचना मिलने पर असम कामरूप मेट्रो आबकारी विभाग की एक टीम ने खानापारा में ट्रक को रोका जिसमें मैकडॉवेल’स नंबर वन लग्जरी व्हिस्की के लगभग 10000 लेबल बरामद किए जिन्हें बाद में जप्त कर लिया गया और ट्रक के चालक को पकड़ लिया गया

ट्रक चालक की जानकारी पर हुई कार्यवाही

पूछताछ करने पर ड्राइवर ने स्वीकार किया कि मेघालय के बारापानी में एक अवैध शराब निर्माण इकाई है इसके बाद असम आबकारी और मेघालय आबकारी टीमों ने उस अवैध शराब निर्माण इकाई में एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया और विभिन्न वस्तुओं को जप्त कर लिया जिसमें 3000 से अधिक IMFL, blending vats,ENA vats , रोटरी कैपिंग मशीन, फ्लोरिंग एजेंट, कलरिंग एजेंट, विभिन्न ब्रांड की खाली बोतल ओर असम और मेघालय के होलोग्राम शामिल थे|बाद में मामला मेघालय आबकारी टीम को सौंप दिया गया|

आबकारी आयुक्त ने करी सराहना

असम आबकारी टीम का नेतृत्व कामरूप मेट्रो के आबकारी अधीक्षक देबजीत नाथ ,निरीक्षक आरिफ अहमद ,निरीक्षक मोलाय समीर दत्त ने किया असम के आबकारी आयुक्त जीतू डॉल ने कामरूप मेट्रो की आबकारी टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा ‘कामरूप मेट्रो के आबकारी टीम ने बहुत बढ़िया काम किया है’

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!