25.1 C
Delhi
Friday, March 14, 2025

Farmers Protest : खनौरी महापंचायत में शामिल होने जा रहे किसानों को नोएडा पुलिस ने रोका, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन 

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Noida News: किसानों के अधिकारों की लड़ाई में एक नया मोड़ आया, जब आज भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव को पुलिस ने खनौरी बॉर्डर जाने से रोक दिया।

यादव संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत में शामिल होने जा रहे थे, जहां किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 38 दिनों से आमरण अनशन पर हैं।

किसानों की समस्याएं सुनने का समय नहीं गढ़ी चौखण्डी में पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद, यादव ने एसीपी सेन्ट्रल नोएडा प्रथम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री के पास अभिनेताओं से मिलने और उनका इंटरव्यू लेने का समय है, लेकिन किसानों की समस्याएं सुनने का समय नहीं है।”

पीएम मोदी के पास किसानोंकेलिए नहीं समय

इस मौके राजेन्द्र यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास अभिनेताओं को इंटरव्यू देने के लिए समय है। अभिनेताओं के परिवारों से मिलने का समय है लेकिन किसानों से मिलने का समय नहीं है। भारत सरकार इस समय देश में संविधान खत्म करने का काम कर रही है।

इस समय देश में भय का माहौल बना हुआ है, जो भी अपनी आवाज उठाएगी या तो उसको दबा दिया जाएगा या फिर उसको सुना ही नहीं जाएगा। इस मौके पर गौरव यादव राष्ट्रीय प्रवक्ता,रणवीर प्रधान,धनपाल सिंह, लखमीचंद यादव, किरनपाल, अभिनेत्र सिंह, विकास, अमित, तरुण, नितिन, कपिल पहलवान आदि की संख्या में किसान मौजूद रहे।

- Advertisement -
Shreya Bhushan
Shreya Bhushan
श्रेया भूषण एक भारतीय पत्रकार हैं जिन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के बिहार तक और क्राइम तक जैसे चैनल के माध्यम से पत्रकारिता में कदम रखा. श्रेया भूषण बिहार से आती हैं और इन्हे क्राइम से संबंधित खबरें कवर करना पसंद है
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!