19.1 C
Delhi
Thursday, March 13, 2025

‘Harry Potter’ की लैवेंडर ब्राउन का बड़ा फैसला, OnlyFans पर करेंगी ‘संवेदनशील’ कंटेंट शेयर

‘Harry Potter’ की लैवेंडर ब्राउन का बड़ा फैसला, OnlyFans पर करेंगी ‘संवेदनशील’ कंटेंट शेयर

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

‘Harry Potter’ फिल्म सीरीज में लैवेंडर ब्राउन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस Jessie Cave ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है। उन्होंने घोषणा की है कि वह OnlyFans प्लेटफॉर्म पर अपना कंटेंट शेयर करेंगी। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि यह कंटेंट ‘संवेदनशील’ होगा, लेकिन अश्लील नहीं।

37 वर्षीय Jessie Cave ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वह ‘संवेदनशील हेयर वीडियो’ अपलोड करेंगी, जिनमें बेहतर क्वालिटी का ‘हेयर साउंड’ होगा, जिससे वह अच्छी कमाई कर सकें। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह पैरों या अन्य बॉडी पार्ट्स का कंटेंट बनाएंगी, तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया।

Jessie ने आगे कहा कि “यह कोई सेक्सुअल कंटेंट नहीं होगा। यह सिर्फ बालों से जुड़ा संवेदनशील कंटेंट होगा।” उन्होंने इसे एक फेटिश करार दिया और कहा, “मुझे उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JeSsIe CaVE (@jessiecave)

OnlyFans पर अपने प्रोफाइल में उन्होंने खुद को “पूर्व Harry Potter एक्ट्रेस, लेखिका, डूडलर और अब OnlyFans लॉन्ग हेयर स्पेशलिस्ट” बताया है।

Jessie ने यह भी बताया कि वह यह कदम सिर्फ पैसों के लिए नहीं उठा रही हैं। उन्होंने कहा कि “मैं खुद को सशक्त बनाने के लिए यह कर रही हूं। मैं उन लोगों को साबित करना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे गलत समझा कि मैं सिर्फ ‘साधारण लड़की’ नहीं हूं।”

Jessie Cave चार बच्चों की मां हैं और उन्होंने ‘Harry Potter and the Half-Blood Prince’ (2009) में डेब्यू किया था। वह ‘ब्लैक मिरर’, ‘इंडस्ट्री’ और ‘ग्रेट एक्सपेक्टेशंस’ जैसी मशहूर सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।

नोट: हम बिजनेस हेडलाइन (BH) में अपनी नैतिकता को बहुत गंभीरता से लेते हैं। इस बारे में अधिक जानकारी यहाँ प्राप्त की जा सकती है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!