32.1 C
Delhi
Thursday, March 13, 2025

महाकुंभ में छा गईं हर्षा रिछारिया, पुरानी जिंदगी छोड़ किस चीज की तलाश में बनीं साध्वी?

महाकुंभ 2025 में एक साध्‍वी की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगीं. महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्‍वी के तौर पर लोगों में पहचान बनाने वाली ये युवा संन्यासिन आखिर कौन हैं, आइए जानें.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी, सोमवार से महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो गई है. पहले दिन पौष पूर्णिमा के मौके पर 1.5 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंचे. श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. विदेशों से भी कई श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंचे, लेकिन इस दौरान सबसे ज्यादा साध्वी कही जाने वाली एक महिला की ओर सभी का ध्यान गया, जिन्हें खूबसूरत साध्वी कहा जा रहा है.

साध्वी हर्षा रिछारिया की महाकुंभ से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं और खूब वायरल हो रही हैं. अब उन्होंने बताया कि वह लाइमलाइट और ग्लैमरस की दुनिया को छोड़कर इस तरफ कैसे आईं. हर्षा रिछारिया ने अपने आप को साध्वी मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर मुझे “साध्वी” का टैग दे दिया गया है, लेकिन ये उचित नहीं है. क्योंकि अभी मैं पूरी तरह से इस चीज में नहीं गई हूं. अभी मुझे इस चीज की इजाजत भी नहीं मिली है.

संन्यास लेने पर क्या बोलीं हर्षा?

उन्होंने संन्याल लेने के नाम पर कहा, “किसने कहा कि मैंने संन्यास ले लिया है. जब आपके मन में श्रद्धा ज्यादा बढ़ जाती है, तो आप अपने आप को किसी भी रूप में में ढाल सकते हैं. मैं ये (संन्यासी) रूप दो साल से लेना चाहती थीं, लेकिन मेरे काम की वजह से मैं ऐसा नहीं कर पा रही थीं, लेकिन अब मुझे मौका मिला और मैंने ऐसा कर लिया है.”

“मैं पहले से ही वायरल थीं”

इसके साथ ही उनसे कहा गया कि कहा जाता है कि वायरल होने के लिए इस तरह की वेशभूषा धारण की है तो इस पर जवाब देते हुए हर्षा रिछारिया ने कहा कि मुझे वायरल होने की जरूरत नहीं है. मैं पहले से ही देश में बहुत वायरल हूं. मैं 10 से भी ज्यादा बार वायरल हो चुकी हूं. अब मेरी श्रद्धा है, मैं जैसे चाहे वैसे रहना चाहती हूं. युवाओं को लेकर कहा कि आज के युवा अपने धर्म और संस्कृति को लेकर जागरूक हो रहे हैं. हर्षा निरंजनी अखाड़े से जुड़ी हुई हैं और वह आचार्य महामंडेलश्वर स्वामी केलाशानंदगिरी जी महाराज की शिष्य हैं.

क्यों छोड़ी ग्लैमरस की दुनिया

ग्लैमरस की दुनिया को छोड़ने पर उन्होंने कहा, “कुछ चीजें हमारी किस्मत में लिखी होती हैं. हमारे कुछ पुराने कर्मों और जन्मों का फल भी होता है, जो हमें इस जन्म में मिलता है. कब हमारी जिंदगी क्या मोड़ ले. ये सब कुछ निर्धारित होता है. मैंने देश विदेश में शो किए हैं, एंकरिंग की, एक्टिंग की, लेकिन पिछले एक से डेढ़ साल से मैं बहुत अच्छी साधना में लगी हुई है. मैंने पहले वाली जिंदगी को विराम दे दिया है. मैं इसे बहुत एंजॉय कर रही हूं. मुझे साधना में सुकून मिलता है.”

 

- Advertisement -
Shreya Bhushan
Shreya Bhushan
श्रेया भूषण एक भारतीय पत्रकार हैं जिन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के बिहार तक और क्राइम तक जैसे चैनल के माध्यम से पत्रकारिता में कदम रखा. श्रेया भूषण बिहार से आती हैं और इन्हे क्राइम से संबंधित खबरें कवर करना पसंद है
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!