23.5 C
Delhi
Friday, March 14, 2025

हिमेश रेशमिया ”Badass Ravi Kumar” के रूप में लौटे, फिल्म द एक्सपोज में रवि कुमार का किरदार दोहराएंगे

आगामी एक्शन-ड्रामा फिल्म में हिमेश रेशमिया 2014 की फिल्म द एक्सपोज में रवि कुमार का किरदार दोहराएंगे।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

एक्शन-ड्रामा फिल्म में हिमेश रेशमिया 2014 की फिल्म द एक्सपोज में रवि कुमार का किरदार दोहराएंगे।

अभिनय से लंबे समय तक ब्रेक लेने के बाद, हिमेश रेशमिया अपनी आगामी एक्शन ड्रामा फिल्म ‘बैडस रवि कुमार’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म का ट्रेलर सोमवार, 6 जनवरी को जारी किया गया, जिसमें गायक से अभिनेता बने हिमेश अनंत महादेवन की 2014 की फिल्म ‘द एक्सपोज’ में रवि कुमार की भूमिका में नज़र आने वाले हैं।

ट्रेलर में आगे, वह दुश्मनों और प्रभुदेवा द्वारा निभाए गए मुख्य प्रतिपक्षी से लड़ते हुए कुछ दमदार बातों को भी कहते हैं.इमारतों के बीच से कूदने से लेकर जोखिम भरे स्टंट करने और कई महिलाओं के साथ रोमांस करने तक, ट्रेलर में बहुत सारा मजा व मसाला है।

हिमेश रेशमिया और रवि कुमार का time period सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है. ट्रेलर में जितना जबरदस्त एक्शन दिखा, उसके अलावा इंटरनेट पर रवि कुमार के डायलॉग्स का जलवा भी देखने को मिल रहा है.

5 जनवरी को तीन फिल्मों के ट्रेलर आए. अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का ट्रेलर आया. शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ का टीजर आया. साथ ही हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ का ट्रेलर आया. इन सबमें टॉप पर है अपना रवि कुमार. लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि रवि कुमार ही अब बॉलीवुड को बचा सकता है. यही आखिरी उम्मीद है.

आप सभी जाकर यूट्यूब खोलिए, टॉप ट्रेंडिंग वीडियोज देखिए. पहले नंबर पर ‘बैडएस रवि कुमार’ का ट्रेलर. है पहले number पर रवी कुमार दूसरे पर पवन सिंह का गाना ‘आरा के ओठलाली’ है. तीसरे पर रफ्तार का एक वीडियो है और चौथे पर है अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का ट्रेलर. ‘देवा’ तो कहीं आसपास भी नहीं है. रवि कुमार में ऐसा क्या है, जो इसको लोग इतना ज़्यादा इन्जॉय कर रहे हैं.

दरअसल 2014 में हिमेश रेशमिया की एक फिल्म आई थी ‘एक्सपोज’. इस फिल्म में उन्होंने रवि कुमार का किरदार निभाया था. इसमें हनी सिंह भी थे. जैसे-जैसे वक्त बीता रवि कुमार का किरदार एक कल्ट बन गया. इसके संवाद वायरल होने लगे. पॉप कल्चर का हिस्सा बन गए. जैसे- रवि कुमार लंगोट का बहुत पक्का है, वो बिस्तर पर नींद के अलावा कुछ नहीं लेता. इसी में वो गाना भी है – ‘आइसक्रीम खाऊंगी कश्मीर जाऊंगी’ या ‘दर्द दिलों के कम हो जाते’. अब इसी रवि कुमार के कैरेक्टर पर एक अलग फिल्म आ रही है. इसी का नाम है ‘बैडएस रवि कुमार’. इस फिल्म से हिमेश रेशमिया एक नया यूनिवर्स शुरू कर रहे हैं ‘एक्सपोज यूनिवर्स’. इसमें हिमेश के साथ कई बड़े एक्टर्स हैं. जैसे- जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, अनिल जॉर्ज, प्रभु देवा और सौरभ सचदेवा. प्रभु देवा फिल्म के मेन विलन हैं.

पूरे इंटरनेट पर जलवा है रवि कुमार के डायलॉग्स का. लोग इसके डायलॉग लिखने वाले को ऑस्कर देने की बात कर रहे हैं. इन्हें लिखा है बंटी राठौर ने. और हिमेश ने भी अपना योगदान दिया है. ऐसे डायलॉग्स कि मौज आ जाए. आगे चलकर ये पिक्चर मिथुन की ‘गुंडा’ जैसी क्रिंज कल्ट बन सकती है. इस वाले ट्रेलर के कुछ डायलॉग सुना देते हैं.

1.तेरे शरीर में इतना खून नहीं होगा, जितना रवि कुमार एक बार में मूत देता है…

2. तू बुरा है तो मैं बुरे लोगों का नवाब हूं,

तू बड़ा होकर बिगड़ा होगा, मैं बचपन से खराब हूं..

3. कुंडली में शनी, घी के साथ हनी और रवि कुमार से दुश्मनी, हानिकारक हो सकती है.

इस फिल्म में हिमेश एक पुलिस वाले के किरदार में हैं, जो एक इंटेरनेशनल क्रिमिनल को पकड़ने की कोशिश कर रहा है. लोग कह रहे हैं कि ‘पुष्पा’ और ‘मार्को’ इसके आगे फेल हैं.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!