जहां दिल्ली में राज्यसभा की जंग जारी है वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने एक पॉडकास्ट में डेब्यू किया।
उन्होंने एंटरप्रेन्योर निखिल कामथ को इंटरव्यू दिया . जिसका एक ट्रेलर अभी सामने आया है. निखिल भारत के सफल एंटरप्रेन्योर की लिस्ट में शामिल है. साल 2024 फोर्ब्स के विश्व अरबपतियों की लिस्ट में वो शामिल थे. साथ ही वो ज़ेरोधा के फाउंडर भी हैं.
ज़ेरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल की पोडकास्ट सीरिज ‘People By WTF’ पर पीएम का यह पहला पोडकास्ट सामने आने वाला है. इस इंटरव्यू का एक ट्रेलर शेयर किया गया है, जो जमकर वायरल हो रहा है.
पोडकास्ट के 2 मिनट के ट्रेलर में पीएम से निखिल कामथ कह रहे हैं, मैं आपके साथ बैठ कर बाते कर रहा हूं इसमें मैं नर्वस महसूस कर रहा हूं. इस पर पीएम मोदी ने मुसकुराते हुए कहा, “मेरे लिए यह पोडकास्ट पहली बार हो रहा है। पता नहीं यह कैसा जाएगा आपके दर्शकों को।” पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर निखिल कामथ की पोस्ट पर रीपोस्ट कर लिखा, मुझे उम्मीद है कि आप सभी को इस में उतना ही आनंद आएगा, जितना हमें इसको आप के लिए तैयार करने में आया था.
पीएम संग खास बातचीत
निखिल कामथ ने पीएम मोदी से पूछा, अगर किसी युवा को राजनीति में आना है, उसको नेता बनना है तो उसके अदंर ऐसा कोई हुनर है जो आप परख सकते हैं. पीएम ने इस पर कहा, “राजनीति में निरंतर अच्छे लोग आते रहने चाहिए. मिशन लेकर आए, महत्वाकांक्षा नहीं.”
पीएम ने कुछ राजनीति किस्से शेयर करते हुए कहा, “मैं जब मुख्यमंत्री बना मेरा एक भाषण था, गलतियां होती होंगी, मुझ से भी होती होंगी, मैं एक मनुष्य हूं, मैं कोई देवता थोड़ी हूं.”
पूरे विश्व में अलग-अलग कोने में चल रहे युद्ध को लेकर पीएम ने कहा, इस क्राइसेस के समय मैंने हमेशा कहा है मैं निष्पक्ष नहीं हूं बल्कि मैं शांति के पक्ष में हूं.