28.1 C
Delhi
Thursday, March 13, 2025

पत्नी अगर ISI एजेंट, तो मैं RAW का एजेंट कांग्रेस सांसद Gaurav Gogoi का BJP को करारा जवाब

Assam के CM Hemanta Biswas Sarma और कांग्रेस सांसद Gaurav Gogoi के बीच जुबानी जंग जारी है। कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर मेरी पत्नी ISI एजेंट है तो मैं भारत का RAW एजेंट हूं।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

कांग्रेस के सांसद Gaurav Gogoi की पत्नी Elizabeth Colebourn पर भाजपा ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से कनेक्शन होने का आरोप लगाए हैं। इसी के बाद Gaurav Gogoi ने इन आरोपों का जवाब दिया है। Gaurav Gogoi ने कहा, अगर मेरी पत्नी पाकिस्तान के ISI की एजेंट हैं तो मैं RAW का एजेंट हूं। हाल ही में Assam के मुख्यमंत्री Hemanta Biswas ने कांग्रेस के सांसद Gaurav Gogoi की पत्नी पर ISI एजेंट होने का आरोप लगाया है। इसी को लेकर अब कांग्रेस संसद में बीजेपी पर पलटवार किया है। Gaurav Gogoi ने CM Hemanta Biswas Sarma के बयान पलटवार करते हुए कहा, अगर मेरी पत्नी पाकिस्तान की ISI एजेंट है तो मैं भारत के RAW का एजेंट हूं। मुझे इनके लगाए गए आरोपों से कोई फर्क नहीं पड़ता है, जिस परिवार पर कई आरोप लगे हैं। वह मुझ पर थी आरोप लगा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा, Assam के मुख्यमंत्री यह सारे आरोप इसलिए लगा रहे हैं कि उन पर लगे सारे आरोप पर से सब का ध्यान भटक जाए।

CM Hemanta ने क्या आरोप लगाए

Assam के मुख्यमंत्री Hemanta Biswas Sarma ने कांग्रेस सांसद Gaurav Gogoi और उनकी ब्रिटिश पत्नी Elizabeth Colebourn को लेकर कहा था कि देर सवेर, यह पता चल जाएगा की George Soros के Ecosystem के नेतृत्व में विदेशी शक्तियों ने 2014 में असम कांग्रेस के एक बड़े फैसले को कैसे प्रभावित किया। समय आने पर सच्चाई सामने आ जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा था कि कपल को ISI के साथ अपने करेगी संबंध होने और युवा प्रभावशाली दिमागों को ब्रेनवाश और कट्टरपंथ के लिए पाकिस्तान हाई कमिशन में ले जाने के संबंध में उठाए गए गंभीर सवालों के जवाब देने चाहिए। साथी उन्होंने कहा था कि उन चीजों पर जवाबदेही जरूरी है। इससे पहले असम के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था कि ISI से संबंध जोड़ने पर कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं, जिनका जवाब दिया जाना जरूरी है। उन्होंने Gaurav Gogoi की पत्नी की तरफ इशारा करते हुए कहा, पिछले 12 वर्षों से भारतीय नागरिकता लेने से इनकार करना कई सवाल खड़े करता है। इसके साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा को अस्थिर करने के लिए George Soros सहित पहाड़ी सूत्रों से पैसे हासिल करना गंभीर चिंताएं हैं जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

 मैं RAW का एजेंट हूं

Gaurav Gogoi ने आरोप लगाया कि पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने उनके और उनके परिवार के खिलाफ इस तरह का दुष्प्रचार अभियान चलाया था और जब आप में लोगों ने उन्हें जोरहाट संसदीय क्षेत्र से चुना। उन्होंने आगे कहा कि अगर मेरी पत्नी पाकिस्तान की ISI एजेंट हैं तो मैं भी भारत का RAW एजेंट हूं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!