23.5 C
Delhi
Friday, March 14, 2025

इंदौर पुलिस की पहल: विवाद का कारण नहीं बने त्योहार, बस्तियों में जाकर अधिकारी कर रहे अपील

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

इंदौर, 12 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के महू में हुए हालिया विवाद को लेकर सबक लेते हुए, इंदौर पुलिस ने अब विभिन्न मुस्लिम बस्तियों में जाकर लोगों को होली त्योहार के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की है। इसी कड़ी में जोन 2 के डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा एमआईजी थाना क्षेत्र स्थित मुस्लिम बहुल कॉलोनी, एमआईजी काकंड पहुंचे और वहां रहने वाले लोगों से बातचीत की।

डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने कॉलोनीवासियों से कहा, “होली त्योहार को मिलकर मनाना है, कोई भी रंग गलती से किसी पर डाल दिया जाए तो इसे विवाद का कारण नहीं बनाना है। हम सब भाई-भाई हैं और छोटी-मोटी बातों को लेकर किसी प्रकार का आमना-सामना (झगड़ा) नहीं करना है। अगर कोई समस्या हो, तो आपस में बैठकर समझाया जा सकता है।”

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम और पुलिस प्रशासन हर वक्त कॉलोनीवासियों की सुरक्षा के लिए तत्पर है और होली के त्योहार के दौरान कोई भी अशांति नहीं होने दी जाएगी।

पुलिस विभाग ने त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के साथ-साथ, विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की है। इस पहल से पुलिस प्रशासन का उद्देश्य शहर में सद्भावना और भाईचारे को बढ़ावा देना है, ताकि सभी मिलजुल कर त्योहारों का आनंद उठा सकें।

बता दें कि शुक्रवार को होली का पावन पर्व है और उसी दिन जुमा भी है। नमाज अदा करने और रंग खेले जाने को लेकर कई तरह के बयान दिए जा रहे हैं। इस मामले में देशभर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि इसकी शुरुआत संभल सीओ के बयान से हुई। संभल सीओ अनुज चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि होली साल में एक बार आती है और जुमा साल में 52 बार आता है। अगर किसी को रंग से परहेज है तो वह घर से बाहर न निकलें। होली के दिन घर से ही नमाज अदा करें।

- Advertisement -
IANS
IANS
आईएएनएस (IANS) एक प्रमुख भारतीय समाचार एजेंसी है, जो विश्वसनीय और तेज़ समाचार सेवाएं प्रदान करती है।
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!