23.5 C
Delhi
Friday, March 14, 2025

Katrina Kaif के डांस का वीडियो वायरल, फैंस बोले- ‘Vicky Kaushal ने जिंदगी जीत ली’

Katrina Kaif के डांस का वीडियो वायरल, फैंस बोले- ‘Vicky Kaushal ने जिंदगी जीत ली’

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

बॉलीवुड एक्ट्रेस Katrina Kaif का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी दोस्तों संग मस्ती में झूमती नजर आ रही हैं। इस वीडियो ने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है, और कई लोग उनकी खुशी और ग्लो का श्रेय उनके पति विक्की कौशल को दे रहे हैं।

इस वायरल वीडियो में Katrina Kaif फिल्म दिल्ली-6 के मशहूर गाने ससुराल गेंदा फूल पर थिरकती दिख रही हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उनकी करीबी दोस्त करिश्मा कोहली की शादी से पहले के जश्न का है। इस मौके पर Katrina ने पेरिविंकल कलर का खूबसूरत लहंगा पहना, जिसमें वह बला की हसीन लग रही हैं। उनके खुले बाल और लंबे इयररिंग्स उनके लुक को और निखार रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HT City (@htcity)

फैंस इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कोई इसे ‘शादी के बाद की असली खुशी’ बता रहा है, तो कोई लिख रहा है- ‘Vicky Kaushal ने सच में अपनी जिंदगी जीत ली।’ एक यूजर ने लिखा, “Katrina की मुस्कान बता रही है कि वह कितनी खुश हैं,” वहीं दूसरे ने कहा, “Vicky ने अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी ट्रॉफी जीत ली।”

Katrina के डांस मूव्स जितने सादगी भरे हैं, उतने ही दिलकश भी। हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने अपने ग्रेस और चार्म से फैंस का दिल जीत लिया। वीडियो को लगातार देखा और शेयर किया जा रहा है, और लोग उनकी इस अदाओं को बार-बार देखने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।

नोट: हम बिजनेस हेडलाइन (BH) में अपनी नैतिकता को बहुत गंभीरता से लेते हैं। इस बारे में अधिक जानकारी यहाँ प्राप्त की जा सकती है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!