23.5 C
Delhi
Friday, March 14, 2025

Trump और PM Modi कि ये आठवीं मुलाकात, जानिए इससे पहले कब और कहां मिले दोनों नेता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पीएम मोदी की मुलाकात होगी। दोनों नेताओं के बीच होने वाली है मीटिंग कई महीनो में अहम मानी जा रही है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

प्रधानमंत्री Narendra Modi 12-13 फरवरी को America का दौरा करेंगे। जहां उनकी मुलाकात नवनिर्वाचित राष्ट्रपति Donald Trump से होगी। यह बैठक कई महीनो में अहम मानी जा रही है, खासकर Trump के नए प्रशासन के तहत। राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद Trump ने नेतन्याहू के बाद PM Modi को America आने का निमंत्रण दिया है। इस मुलाकात में विभिन्न वैश्विक और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हो सकती है लेकिन ये जानना जरूरी है कि आखिर Trump और Modi कि अब तक कितनी बार मुलाकात हो चुकी है। दोनों नेताओं की इस मुलाकात के बाद क्या बदला है।

Trump और Modi कि अब तक 7 मुलाकातें

अब तक Trump और Modi के बीच 7 मुलाकातें हो चुके हैं। PM Modi 2014 से भारत के प्रधानमंत्री हैं जबकि Trump दूसरी बार America के राष्ट्रपति बने हैं। यह आठवीं मुलाकात है लेकिन Trump के दूसरे कार्यकाल में यह पहला अवसर होगा जब दोनों नेता आमने-सामने होंगे। हालांकि शपथ ग्रहण के बाद दोनों नेताओं के बीच फोन पर बातचीत हुई थी।

2017 में हुई थी पहली मुलाकात

Donald Trump पहली बार 20 जनवरी 2017 को राष्ट्रपति बने थे, इसके करीब 5 महीने बाद प्रधानमंत्री Modi और Trump की पहली मुलाकात 26 जून 2017 को Washington में हुई थी। इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने रक्षा सहयोग, व्यापार और आतंकवाद विरोधी युद्ध जैसे मुद्दों पर चर्चा की थी। दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले भी लगाया था।

Argentina में G-20 सम्मेलन में दूसरी मुलाकात

30 नवंबर 2018 को Argentina के Buenos Aires में आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन में उनकी दूसरी मुलाकात हुई थी। इस दौरान व्यापार, इंडो पेसिफिक सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी मुद्दों पर चर्चा हुई थी।

Japan में G-20 सम्मेलन में तीसरी मुलाकात

28 जून 2019 को Japan के Osaka में G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान PM Modi और Trump की तीसरी मुलाकात हुई थी। इस दौरान व्यापार और 5G टेक्नोलॉजी पर बातचीत हुई थी।

France में G-7 सम्मेलन में चौथी मुलाकात

26 अगस्त 2019 को Trump और Modi की चौथी मुलाकात France में G-7 सम्मेलन में हुई थी। दौरान Jammu Kashmir से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद की स्थिति पर चर्चा हुई थी। साथ ही व्यापार और द्विपक्षीय रिश्तों को लेकर बातचीत की।

‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम और पांचवी मुलाकात

22 सितंबर 2019 को America के Houston में ‘हाउडी मोदी’ नामक कार्यक्रम के दौरान PM Modi और Trump की पांचवी मुलाकात हुई थी। इस कार्यक्रम में Modi ने ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ का नारा दिया था और Trump को भारत का सच्चा दोस्त बताया था। हालांकि Trump चुनाव हार गए थे।

New York में संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में छठी मुलाकात

24 सितंबर 2019 को New York में संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन के इतर दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी। जिसमें व्यापार, सुरक्षा और रक्षा संबंधों पर चर्चा हुई थी।

नमस्ते Trump में आखरी बार मिले थे दोनों नेता

Trump ने 24-25 फरवरी 2020 को भारत का दौरा किया था। इस दौरान 24 फरवरी को Ahmedabad के Motera Stadium में नमस्ते Trump का आयोजन किया गया था। इसमें राष्ट्रपति Trump और उनकी पत्नी Maleniya Trump के साथ शामिल हुए थे। इस दौरान Trump ने भारत की संस्कृति, अर्थव्यवस्था और सेना की सराहना की थी। इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए थे।

जब 9 महीने में 5 बार मिले Modi और Trump

Trump के पहले कार्यकाल के आखिरी दौर में Modi और Trump की नजदीकियों को लेकर खूब चर्चा हुई थी। साल 2019 में करीब 9 महीने में दोनों नेताओं के बीच 5 बार मुलाकात हुई थी। इसमें America में ‘हाउडी मोदी’ और भारत में ‘नमस्ते Trump’ का आयोजन भी शामिल है। साल 2019 में 28 जून के बाद 26 अगस्त, 22 सितंबर, 24 सितंबर और फिर साल 2020 की फरवरी में दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई थी।

यह मुलाकात क्यों है खास?

PM Modi के अमेरिका दौरे की जानकारी देते हुए विदेश सचिव Vikram Mistry ने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump के निमंत्रण पर PM Modi 12 और 13 फरवरी को America की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। नई प्रशासन के पदभार ग्रहण करने के तीन हफ्ते के भीतर प्रधानमंत्री को America आने का निमंत्रण मिला है। यह भारत अमेरिका साझेदारी के महत्व को दर्शाता है”। बता दें की Trump ने आते ही कई देशों पर टैरिफ लगाने का फैसला लिया है। इसको लेकर संदेह का माहौल है। America से अवैध प्रवासियों को भी डिपोर्ट किया जा रहा है। कई फैसलों को लेकर माहौल गर्माया हुआ है, ऐसे में दोनों नेताओं के बीच होने वाली इस मुलाकात में कई मुद्दों पर बातचीत हो सकती है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!