24.1 C
Delhi
Thursday, March 13, 2025

Trump से मुलाकात, प्राइवेट डिनर… ये है PM MODI की 36 घंटों की अमेरिकी यात्रा का पूरा शेड्युल

Prime  Minister Modi एक दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे हैं। गुरुवार को वह Washington DC में पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका पहुंचते ही Tulsi Gabbard  से मुलाकात की, जो अब अमेरिका की director of national intelligence (DNI) हैं। इस दौरान, वे भारत-अमेरिका साझेदारी को बढ़ाने पर चर्चा की। PM MODI अमेरिका में 36 घंटे के दौरे पर राष्ट्रपति ट्रंप सहित कई लोगों से बातचीत करेंगे। PM MODI  ने 36 घंटे के दौरान कम से कम छह द्विपक्षीय बैठकें करने की योजना बनाई है। PM मोदी व्हाइट हाउस के ठीक सामने स्थित अमेरिकी राष्ट्रपति के Guste House, Blair House में ठहरे हैं।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Prime  Minister Modi एक दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे हैं। गुरुवार को वह Washington DC में पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका पहुंचते ही Tulsi Gabbard  से मुलाकात की, जो अब अमेरिका की director of national intelligence (DNI) हैं। इस दौरान, वे भारत-अमेरिका साझेदारी को बढ़ाने पर चर्चा की।

PM MODI अमेरिका में 36 घंटे के दौरे पर राष्ट्रपति ट्रंप सहित कई लोगों से बातचीत करेंगे। PM MODI  ने 36 घंटे के दौरान कम से कम छह द्विपक्षीय बैठकें करने की योजना बनाई है। PM मोदी व्हाइट हाउस के ठीक सामने स्थित अमेरिकी राष्ट्रपति के Guste House, Blair House में ठहरे हैं।

PM मोदी की अमेरिकी यात्रा का शेड्यूल

PM मोदी की अमेरिकी यात्रा में छह द्विपक्षीय बैठकें शामिल हैं।
बुधवार शाम PM MODI Washington DC में केंद्रीय बेस एंड्रयूज पर उतरे।
गुरुवार शाम 4 बजे (अमेरिकी समयानुसार) PM MODI राष्ट्रपति Trump से White House  में बातचीत करेंगे।
भारतीय PM MODI  को गुरुवार शाम को अमेरिका में निजी डिनर दिया गया है। वहीँ जानकारी अनुसार शुक्रवार को  PRESIDENT TRUMP और PM MODI OVAL ऑफिस में मीडिया को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद अमेरिका से रवाना हो जाएंगे।

गुरुवार शाम 4 बजे (अमेरिकी समयानुसार) White House में PM Modi और President Trump की द्विपक्षीय बैठक होगी। वार्ता में लंबे समय से चले आ रहे व्यापार मुद्दों, आयात शुल्क कम करने, अमेरिकी रक्षा और ऊर्जा खरीद बढ़ाने पर चर्चा हो सकती है। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब भारत-अमेरिका के संबंधों में व्यापार, रक्षा सहयोग और ऊर्जा जैसे मुद्दे चर्चा में हैं और  President Trump ने कई देशों को टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है।

साथ ही,  President Trump ने PM Modi के लिए एक निजी भोजन रखा है। Bloomberg ने कहा कि PM Modi यात्रा के दौरान Musk सहित अमेरिकी उद्योगपतियों से भी मिल सकते हैं। इसके बावजूद, अभी तक इनकी पुष्टि नहीं हुई है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!