23.5 C
Delhi
Friday, March 14, 2025

Mumbai Indians की खिलाड़ी Harmanpreet पर लगा जुर्माना, जानें मामला

जब अंपायर अजितेष अर्गल ने हरमनप्रीत से कहा कि धीमी ओवरगति के कारण आखिरी ओवर में सिर्फ तीन फील्डर सर्कल के बाहर रह सकते है। इससे खफा हरमनप्रीत ने अंपायर से संक्षिप्त बहस की और उनकी साथ एमेलिया केर भी इसमें जुड़ गई।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Women’s Premier League (WPL) 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। WPL 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। सूत्रों के मुताबिक जीत के बाद भी मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर जुर्माना लगाया गया है।

दरअसल, मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच खेले गए WPL 2025 मैच के दौरान एक विवाद हुआ, जिसे लेकर पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज ने अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि जब मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर मैदान पर अंपायर से बातचीत कर रही थीं, तब सोफी एक्लेस्टोन क्या करने की कोशिश कर रही थीं, यह समझ से बाहर था।

यह घटना यूपी की पारी के 19वें ओवर की है जब अंपायर अजितेष अर्गल ने हरमनप्रीत से कहा कि धीमी ओवरगति के कारण आखिरी ओवर में सिर्फ तीन फील्डर सर्कल के बाहर रह सकते है। इससे खफा हरमनप्रीत ने अंपायर से संक्षिप्त बहस की और उनकी साथ एमेलिया केर भी इसमें जुड़ गई।

WPL ने एक बयान में कहा कि हरमनप्रीत कौर ने धारा 2 . 8 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है जो मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के संदर्भ में है। इसमें कहा गया कि ‘‘लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है।

दरअसल, मुंबई की टीम की गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। यूपी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 150 रन बनाए थे। इसके बाद मुंबई ने हेले मैथ्यूज और नेट सेवियर ब्रंट की पारियों की बदौलत आसानी से टारगेट चेज कर लिया। लेकिन मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अंपायर के एक फैसले पर असंतोष जताया था। इसी वजह से उन पर एक्शन लिया गया है।

हरमनप्रीत पर WPL के दौरान अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के लिये मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है । विवाद बढता देख स्क्वेयर लेग अंपायर एन जनानी और यूपी की कप्तान दीप्ति शर्मा भी आगे आये। मुंबई ने यूपी के नौ विकेट पर 150 रन के जवाब में 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था।

- Advertisement -
Shreya Bhushan
Shreya Bhushan
श्रेया भूषण एक भारतीय पत्रकार हैं जिन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के बिहार तक और क्राइम तक जैसे चैनल के माध्यम से पत्रकारिता में कदम रखा. श्रेया भूषण बिहार से आती हैं और इन्हे क्राइम से संबंधित खबरें कवर करना पसंद है
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!