19.1 C
Delhi
Thursday, March 13, 2025

भारत में लॉन्च हुआ न्यू apple iPad Air, लेटेस्ट फीचर के साथ Magic Keyboard,

Apple ने अपना नया iPad Air लॉन्च कर दिया है, जो M3 chip के साथ आया है. साथ में ही magic keyboard इसमें खास अट्रैक्शन का केंद्र हैँ |

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -
Apple ने अपना नया iPad Air लॉन्च कर दिया है, जो M3 chip के साथ आया है. साथ में ही magic keyboard इसमें खास अट्रैक्शन का केंद्र हैँ | इसमें न्यू M3 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो M1 चिप की तुलना में दोगुना फास्ट परफोर्मेंस दे स है. आइए जानते हैँ इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में

M3 chip कि खासियत 

Apple ने अपना नया iPad Air लॉन्च कर दिया है, जो M3 chip के साथ आता है. इस लेटेस्ट चिप की मदद से इस लेटेस्ट प्रोडक्ट में बेहतर परफोर्मेंस और एनहेंस्ड AI फीचर्स मिलेंगे. इस नए Apple iPad को दो स्क्रीन साइज में पेश किया है. यह एक लाइटवेट प्रोडक्ट है.
Clean Up in Photos: फोटो से गैर जरूरी
एलिमेंट्स को रिमूव कर सकेंगे
Enhanced search: फोटो और वीडियो सर्च करने
के लिए सपोर्ट मिलेगा.
Image Wand in Notes: अपनी स्केच को आप
प्रोफेशनल टच दे सकेंगे.
Image Playground : टेक्स्ट प्रोम्प्ट की मदद
इमेज जनरेट कर सकेंगे.
 Siri: ChatGPT की सुविधा

Magic keyboard कि खासियत 

न्यू iPad Air M3 के साथ न्यू Magic Keyboard कंपेटेबल होगा, जो 14-key Function Row के साथ आता है. यह iPad के साथ मैग्नेटिकली अटैच हो सकता है.

Apple कि खासियत उसकी क़ीमत 

11-inch iPad Air (Wi-Fi) की कीमत
11-inch iPad Air (Wi-Fi) के शुरुआती वेरिएंट हैँ जिसकी कीमत 59,900 रुपये है, जिसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. 256GB storage के लिए 69,900 रुपये और 512GB स्टोरेज के लिए 89,900 रुपये खर्च पड़ सकते हैँ . इसमें 1TB वेरिएंट 1,09,900 रुपये का होगा
11-inch iPad Air with Wi-Fi + Cellular की कीमत
11-inch iPad Air with Wi-Fi + Cellular वेरिएंट की शुरुआती कीमत 74,900 रुपये है, इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. 256GB स्टोरेज वेरिएंट के 84,900 रुपये और 512GB स्टोरेज के लिए 1,04,900 रुपये खर्च होंगे. यहां इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1,24,900 रुपये है, जिसमें 1TB स्टोरेज मिलेगी.
13-inch iPad Air (Wi-Fi) की कीमत
13-inch iPad Air (Wi-Fi) की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है, जिसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. इसके अलावा 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 89,900 रुपये देने होंगे. इसके अलावा 512GB स्टोरेज के लिए 1,09,900 रुपये और 1TB storage के लिए 1,29,900 रुपये देने होंगे.
13-inch iPad Air (Wi-Fi + Cellular) की कीमत
13-inch iPad Air (Wi-Fi + Cellular) के 128GB स्टोरेज की कीमत 94,900 रुपये है. 256GB स्टोरे लिए 1,04,900 रुपये, 512GB स्टोरेज के लिए 1,24,900 रुपये और 1TB स्टोरेज के लिए 1,44,900 रुपये खर्च करने होंगे.

11th-generation iPad भी हुआ unveil

Apple ने 11th-generation iPad को भी लॉन्च कर दिया है, जो A16 चिप के साथ आता है. यह A13 chip के साथ आने वाले 9th-generation iPad की परफोर्मेंस की तुलना में 50 परसेंट ज्यादा फास्ट है.
11th-generation iPad की शुरुआती कीमत 34,900 रुपये है, जिसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. सेल्यूलर मॉडल की शुरुआती कीमत 49,900 रुपये है. इसके Magic Keyboard के लिए 24,900 रुपये खर्च करने होंगे.
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!