23.5 C
Delhi
Friday, March 14, 2025

New Zealand ने South Africa को हराया, Championa Trophy के फाइनल में India से होगी टक्कर

New Zealand ने South Africa को हराया, Championa Trophy के फाइनल में India से होगी टक्कर

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

New Zealand ने बुधवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए South Africa को 50 रन से हराकर Champions Trophy 2025 के फाइनल में जगह बना ली। इस जीत के साथ कीवी टीम ने टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया, जहां उसका सामना अब नौ मार्च को भारत से होगा। Dubai में खेले जाने वाले इस महामुकाबले में दोनों टीमें ट्रॉफी जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकेंगी।

सेमीफाइनल में South Africa को हराने के साथ ही न्यूजीलैंड ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बड़े टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में वह अफ्रीकी टीम पर भारी पड़ता है। इससे पहले 2011 और 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में भी न्यूजीलैंड ने South Africa को नॉकआउट में हराया था। इस बार भी इतिहास दोहराया गया, जब कीवियों ने अफ्रीकी टीम को करारी शिकस्त देकर बाहर का रास्ता दिखा दिया।

South Africa पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन फॉर्म में थी और उसने सेमीफाइनल तक एक भी मैच नहीं गंवाया था। हालांकि, बड़े मुकाबले में टीम फिर से ‘चोकर्स’ साबित हुई और न्यूजीलैंड के सामने घुटने टेक दिए। मिचेल सैंटनर की कप्तानी में New Zealand ने न सिर्फ दमदार प्रदर्शन किया, बल्कि पाकिस्तान की धरती पर लगातार सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली संयुक्त रूप से दूसरी टीम भी बन गई।

इस ऐतिहासिक जीत के साथ New Zealand ने तीसरी बार Champions Trophy के फाइनल में जगह बनाई, जहां अब भारत के खिलाफ उसकी कड़ी परीक्षा होगी। भारत पहले ही पांच बार इस टूर्नामेंट का फाइनल खेल चुका है और अब वह छठी बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगा। अब देखने वाली बात होगी कि क्या कीवी टीम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में सफल होती है या भारत एक और खिताब अपने नाम करता है।

नोट: हम बिजनेस हेडलाइन (BH) में अपनी नैतिकता को बहुत गंभीरता से लेते हैं। इस बारे में अधिक जानकारी यहाँ प्राप्त की जा सकती है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!