25.1 C
Delhi
Thursday, March 13, 2025

दरभंगा की मेयर के ‘दो घंटे होली रोकने’ के बयान पर भाजपा के मंत्री व विधायक ने विपक्ष से पूछा सवाल, कहा- वे क्‍यों हैं चुप

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

पटना, 12 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के दरभंगा की मेयर अंजुम आरा के ‘होली पर दो घंटे की रोक लगने’ के बयान पर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर ने जहां इस बयान को लेकर विपक्ष से सवाल पूछे हैं, वहीं मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सभी पर्व मनाए जाते रहे हैं और आगे भी मनाए जाएंगे।

भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि दरभंगा की मेयर का बयान कहीं से स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने ऐसे लोगों से सवाल पूछा कि हमारे बयान पर हाय तौबा मचाने वाले आज चुप क्यों हैं? उनके मुंह में दही क्यों जम गई है? वे असल में अगर धर्मनिरपेक्षता के समर्थक हैं, तो इस पर बोलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इसे लोगों की मानसिकता से जोड़ा जाना चाहिए, किसी राजनीतिक दल और राजनीति से नहीं। कुछ दिन पहले ठाकुर ने जुमे की नमाज में समय परिवर्तन की अपील की थी।

राजद के विधायक मोहम्मद अंजार नईमी ने कहा कि दरभंगा मेयर का बयान सुना नहीं है। अगर वो ऐसा बोली हैं तो गलत है, लेकिन दोनों तरफ से गलत बयानबाजी हो रही है। ऐसा नहीं होना चाहिए। ऐसे बयानों से सभी को बचना चाहिए। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि दरभंगा मेयर का कोई बयान अब तक देखा नहीं है। अगर ऐसा बयान है तो यह गलत है। किसी भी सामाजिक, राजनीतिक शख्‍स को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए, जिससे सामाजिक सौहार्द खत्म हो। किसी एक तबके की भावना को ठेस पहुंचे। बिहार में कानून का राज है, कैसे विधि व्यवस्था कायम रहे यह सरकार और प्रशासन को देखना है। यहां सभी पर्व मनाए जाते हैं।

दरभंगा के सांसद गोपाल ठाकुर ने कहा कि दरभंगा की मेयर अंजुम आरा का होली को लेकर दिया गया बयान अति निंदनीय है। उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठकर इस तरह का वक्तव्य देकर सनातनियों की भावना भड़काने का काम नहीं करें। मिथिला की भूमि शांति और सौहार्द की भूमि है। मां जानकी की जन्मभूमि है। यहां के लोग प्रति वर्ष होली पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अविलंब इस विषय को संज्ञान में लेकर विधिसम्मत कार्रवाई करे और दरभंगा की महान जनता से आग्रह है कि सभी लोग हर वर्ष की तरह शांतिपूर्ण ढंग से होली पर्व मनाएं।

दरअसल, दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने आग्रह किया है कि शुक्रवार को साढ़े बारह बजे से दो बजे तक होली खेलने पर रोक लगाई जाए, ताकि मुस्लिम समुदाय जुमे की नमाज अदा कर सके। मेयर ने कहा कि जुमे का समय आगे बढ़ाया नहीं जा सकता, इसलिए शहरवासियों को आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए इस दौरान होली से परहेज करना चाहिए। उन्होंने खास तौर पर अपील की कि मस्जिदों और नमाज अदा करने वाले स्थलों के पास होली न खेली जाए।

- Advertisement -
IANS
IANS
आईएएनएस (IANS) एक प्रमुख भारतीय समाचार एजेंसी है, जो विश्वसनीय और तेज़ समाचार सेवाएं प्रदान करती है।
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!