रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि OpenAI के CEO Sam Altman अगले सप्ताह भारत आने की योजना बना रहे हैं, ऐसे समय में जब उनकी कंपनी देश में कानूनी चुनौतियों का सामना कर रही है।
Sam Altman 5 फरवरी को नई दिल्ली आ सकते हैं. सूत्रों में से एक ने बताया कि इस यात्रा के दौरान सरकारी अधिकारियों के साथ एक बैठक भी शामिल है. अभी यात्रा का शेड्यूल तय नहीं हुआ है, ऐसे में उनकी प्लानिंग में बदलाव भी हो सकता है.
Altman साल 2023 में भारत आए थे, उस वक्त उन्होंने PM मोदी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने भारत के टेक इकोसिस्टम को बढ़ावा देने AI की क्षमता पर चर्चा की थी. सरकारी सूत्रो ने Business Headline से बातचीत के दौरान कहा की Sam Altman प्रधानमंत्री मोदी से फिर मुलाक़ात कर सकते हैं।
भारत में 2023 के बाद से OpenAI को कई कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले साल OpenAI पर कॉपीराइट तोड़ने के आरोप लगे थे. न्यूज एजेंसी ANI ने OpenAI के खिलाफ दिल्ली की अदालत में मुकदमा दर्ज कराया था.
कई बुक पब्लिशर्स, दर्जनों डिजिटल मीडिया आउटलेट और बाद में अरबपति मुकेश अंबानी, अदाणी ग्रुप के मालिकाना हक वाली कंपनियां भी इसमें शामिल हो गई थीं.
अपने बचाव में OpenAI ने तर्क दिया था कि उसने सिर्फ पब्लिक डोमेन में मौजूद डेटा का इस्तेमाल सिद्धांतों द्वारा संरक्षित तरीकों के साथ किया था. OpenAI ने ये भी कहा था कि भारतीय अदालतों के पास इस मामले की सुनवाई का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं है.
इस बीच ग्लोबल टेक मार्केट को इस हफ्ते चीन से जोरदार झटका लगा. चीन ने 27 जनवरी को अपना AI चैटबॉट मॉडल DeepSeek लॉन्च किया. डीपसीक को दुनियाभर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये दुनियाभर के लिए फ्री में मौजूद है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि चीन का ये AI असिस्टेंट OpenAI के चैटबॉट ChatGPT को ओवरटेक कर लेगा. अमेरिका में चीन के इस टॉप रेटेड फ्री AI एप को एपल के एप स्टोर से ज्वॉइन किया जा सकता है.