28.1 C
Delhi
Thursday, March 13, 2025

PM Modi In Mauritius: मॉरीशस पहुंचे PM Modi, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, प्रधानमंत्री नवीनचंद्र समेत 200 गणमान्य रहे मौजूद

पीएम मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान अपने समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ मिलकर मॉरीशस में सिविल सर्विसेज कॉलेज भवन का उद्घाटन करेंगे.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंच गए हैं. पोर्ट लुईस एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. हवाई अड्डे पर पीएम नवीन रामगुलाम ने पीएम मोदी को माला पहनाकर स्वागत किया. उनके साथ उप प्रधानमंत्री , मॉरीशस के चीफ जस्टिस, नेशनल असेंबली के अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, विदेश मंत्री के साथ ही करीब 200 लोग मौजूद रहे.

राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होंगे

पीएम मोदी 12 मार्च को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. भारतीय नौसेना के एक जहाज के साथ भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी समारोह में हिस्सा लेगी.

पीएम मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान अपने समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ मिलकर मॉरीशस में सिविल सर्विसेज कॉलेज भवन का उद्घाटन करेंगे. इस भवन का निर्माण करीब 4.75 मिलियन डॉलर की लागत से हुआ है. साल 2017 में इस प्रोजेक्ट के लिए एक MoU साइन किया गया था.

पीएम ने एक्स पर किया पोस्ट

इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने एक्स पर इस दौरे को लेकर कहा था कि “कल से मैं मॉरीशस की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहा हूँ, जहाँ मैं 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लूंगा.मैं अपने मित्र और प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से मिलने के लिए उत्सुक हूं। मैं वहां भारतीय समुदाय से बातचीत करने के लिए भी उत्सुक हूं. मॉरीशस एक करीबी समुद्री पड़ोसी और हिंद महासागर का एक प्रमुख साझेदार है. हम साझा मूल्यों और गहरे सांस्कृतिक संबंधों से जुड़े हुए हैं. मेरी यात्रा हमारी दोस्ती की नींव को और मजबूत करेगी और भारत-मॉरीशस संबंधों में एक उज्जवल अध्याय जोड़ेगी.

 

- Advertisement -
Shreya Bhushan
Shreya Bhushan
श्रेया भूषण एक भारतीय पत्रकार हैं जिन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के बिहार तक और क्राइम तक जैसे चैनल के माध्यम से पत्रकारिता में कदम रखा. श्रेया भूषण बिहार से आती हैं और इन्हे क्राइम से संबंधित खबरें कवर करना पसंद है
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!