Prashant Vihar Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार में तेज धमाके की घटना सामने आई है. पुलिस को PCR कॉल पर इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंच गई…
मौके से सफेद पाउडर जैसी कोई चीज मिली है । हालांकि पुलिस मौके की जाँच में जुट गयी है । यह धमाका किन परिस्थितियों में हुआ हैं इस विषय में पुलिस टीम पता कर रही हैं ।
दरअसल, दिल्ली के प्रशांत विहार में PVR के पास तेज धमाके की सूचना मिली हैं। कॉल के माध्यम से पुलिस को यह जानकारी दी गई है । जानकारी के तुरंत बाद ही पुलिस इसका कारण जानने मे जुट गयी हैं कि यह ब्लास्ट किस तरह का हैं ।
पुलिस ब्लास्ट के साथ ही कॉल करने वाले शख़्स का भी पता लगा रही हैं कि पुलिस को सूचित करने वाला कॉल किसके द्वारा किया गया है ।
बताया जा रहा है कि सुबह 11 बजकर 48 मिनट पर बंसी स्वीट्स में ब्लास्ट की बात PVR कॉल पर बताई गयी थी। फायर ब्रिगेड की गाडियाँ भी मौके पर मौजूद हैं। यह धमाका पार्क की बाउंडरी वॉल के पास हुआ बताया जा रहा है तथा मौके पर कोई सफेद पाउडर जैसी चीज बिखरी हुई मिली है ।
पुलिस की अपील
हादसे के बीच पुलिस ने आम जनता से शांति बनाये रखने और अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील करी है । उनका कहना हैं कि मामले की जांच चल रही हैं और जल्द ही इस बारे में और जानकारी भी दे दी जायेगी ।