31.6 C
Delhi
Friday, March 14, 2025

Preity Zinta ने राजनीति में आने से किया साफ इंकार, कहा- ‘ना टिकट चाहिए, ना कुर्सी’

Preity Zinta ने राजनीति में आने से किया साफ इंकार, कहा- 'ना टिकट चाहिए, ना कुर्सी'

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस Preity Zinta ने राजनीति में आने की सभी अटकलों पर हमेशा के लिए विराम लगा दिया है। हाल ही में हुए ‘पीज़ेड चैट’ सेशन में जब एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या वह राजनीति में आने वाली हैं, तो उन्होंने बिना झिझक जवाब दिया— “नहीं! राजनीति मेरे बस की बात नहीं।”

Preity ने खुलासा किया कि उन्हें कई बार अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों से चुनावी टिकट और राज्यसभा सीट ऑफर हुई, लेकिन उन्होंने हर बार विनम्रता से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “मुझे राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है और मैं इसमें कभी नहीं जाऊंगी।”

हाल ही में प्रीति कांग्रेस पार्टी से भिड़ गई थीं, जब उनके बारे में गलत खबरें फैलाई गईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पलटवार करते हुए लिखा कि आजकल हर बात को राजनीतिक चश्मे से देखा जाता है, जो बेहद निराशाजनक है।

इसके अलावा, Preity ने खुद को ‘सोल्जर’ कहे जाने पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने गर्व से कहा, “मैं एक सैनिक की बेटी और एक सैनिक की बहन हूं। हम आर्मी ब्रैट्स अलग तरीके से बड़े होते हैं। हमारे लिए कोई उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय या हिमाचली नहीं होता, हम सिर्फ भारतीय होते हैं।”

Preity का साफ कहना है कि वह न राजनीति में थीं, न रहेंगी और जो कोई भी उन्हें डराने या दबाने की कोशिश करेगा, उसे कड़ा जवाब मिलेगा। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी बेबाकी की जमकर तारीफ हो रही है।

नोट: हम बिजनेस हेडलाइन (BH) में अपनी नैतिकता को बहुत गंभीरता से लेते हैं। इस बारे में अधिक जानकारी यहाँ प्राप्त की जा सकती है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!