23.5 C
Delhi
Friday, March 14, 2025

Bihar चुनाव से पहले Bhagalpur में जनसभा को संबोधित करेंगे PM Modi

दिल्ली विधानसभा चुनाव की सफलता से उत्साहित भाजपा बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सटीक रणनीति बना रही है। प्रधानमंत्री Modi 24 फरवरी को Bhagalpur से किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री Nitish Kumar भी मौजूद रहेंगे जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण घोषणाएं होने की संभावना है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

दिल्ली विधानसभा चुनाव से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी अब बिहार फतह की रणनीति बनाने में जुट गई है। दिल्ली चुनाव में जिस ढंग से पूर्वांचली मतदाताओं का समर्थन पार्टी को मिला अब उस आधार के साथ बीजेपी बिहार की चुनावी रणनीति को जमीन में उतारने की पुख्ता रणनीति तैयार करने में जुट गई है। प्रधानमंत्री Narendra Modi 2025 के बिहार चुनाव से पहले एयरपोर्ट ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करने के लिए 24 फरवरी को सुबह 11 बजे Bhagalpur आएंगे। प्रधानमंत्री के साथ Bihar के मुख्यमंत्री Nitish Kumar भी होंगे और इस रैली में करीब 5 लाख किसानों के शामिल होने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि वितरण और एक जनसभा होगी। कार्यक्रम के हिस्से के रूप में प्रधानमंत्री Narendra Modi किसानों के कल्याण, खुशी और स्मृति को प्राथमिकता देते हुए किसान सम्मन निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे।

क्या है Modi का मास्टर स्ट्रोक

आगामी बिहार विधानसभा में जीत की नीव डालने प्रधानमंत्री Narendra Modi Bhagalpur आ रहे हैं और उनके निशाने पर बिहार का एक ऐसा वर्ग है जो भाजपा की तकदीर बदल सकता है। इस एक बड़े वर्ग को Modi Bhagalpur की धरती से 24 फरवरी को किसान सम्मान निधि कार्यक्रम के आयोजन को संबोधित करने जा रहे हैं। बिहार की धरती से PM Modi देशभर के किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर कर बिहार को देश की नजर में लाकर बिहार का सम्मान करने जा रहे हैं।

कितने जिले हैं PM Modi के टारगेट में

प्रधानमंत्री Narendra Modi के इस आगमन के साथ बीजेपी Bhagalpur के आसपास के 12 जिलों को साधने जा रही है। यही वजह है कि PM Modi के Bhagalpur दौरे को लेकर भाजपा ने तैयारी तेज कर दी है। इस कार्यक्रम का केंद्र ध्यान Bhagalpur के आसपास 12 जिलों पर लगाई है। इन 12 जिलों को इस कार्यक्रम से जोड़ने के लिए जिम्मेदारियां भी तय कर दी गई है। इस कार्य की प्राथमिकता को इसी बात से समझ सकते हैं कि इस कार्य को लेकर केंद्रीय मंत्री से लेकर बिहार सरकार के मंत्रियों को यह जिम्मेदारी सौंपी है। अब यह लोग संगठन से जुड़े तमाम पदाधिकारी और कार्य करता को जागृत कर Modi के संबोधन स्थली को एक बड़े आकार देने में लग गए हैं। इन जिलों मैं साफ सफाई का काम शुरू कर दिया गया है और शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाया जा रहा है।

NDA के इन नेताओं की लगी ड्यूटी

PM Modi के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुंगेर में केंद्रीय मंत्री सह जदयू सांसद Lalan Singh, मधेपुरा में बिहार सरकार के मंत्री Shravan Kumar और Madan Sahani को, पूर्णिया में पूर्व सांसद Santosh Kushwaha और मंत्री Leshi Singh को, शेखपुरा में पूर्व विधायक Randhir Soni और MLC Lalan Mehto को, कटिहार में विधायक Vijay Singh और पूर्व सांसद Dulal Chand Goswami को जबकि नवगछिया के समन्वय की कमान पूर्व सांसद सह जदयू नेता Bulo Mandal को दी गयी है।

7 जिलों में जदयू के नेता समन्वय का काम देखेंगे

Bhagalpur आ रहे PM Modi की जनसभा व किसान सम्मान निधि कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी भाजपा के साथ-साथ NDA के अन्य घटक दल भी उठा रहे हैं। 13 जिलों में 7 जिलों में जेडीयू से जुड़े केंद्र व बिहार सरकार के मंत्री, पूर्व सांसद, विधायक, MLC आदि को समन्वय का काम सौंप दिया गया है। वही बिहार भाजपा के तमाम दिग्गज पूरी तरह ताकत झोंकते हुए दिख भी रहे हैं।

13 जिलों के किसानों को जोड़ने के लिए 9 मंत्रियों की लगी ड्यूटी

13 जिलों के किसानों को Bhagalpur की जनसभा में शामिल करने के लिए भाजपा ने 9 मंत्रियों को लगाया है जिनमें उपमुख्यमंत्री Vijay Kumar Sinha केंद्रीय मंत्री Giriraj Singh, Renu Devi, Surendra Mehta, Kedar Gupta, Hari Sahani, Neeraj Kumar Babloo, Prem Kumar और Nitish Mishr शामिल हैं।

CM Nitish Kumar भी रहेंगे मौजूद

किसान सम्मान निधि योजना के तहत Bhagalpur आ रहे प्रधानमंत्री Narendra Modi के कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री Nitish Kumar भी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर Nitish Kumar डिमांड की पोटली खोलेंगे और संभवत यह Narendra Modi घोषणा भी करेंगे। ये सारी वह योजना होगी जो बिहार के लिए घोषित उन योजनाओं से होगा जिसकी घोषणा केंद्रीय बजट के दौरान हो चुकी होगी।

पांच लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य

Bhagalpur की हवाई अड्डा मैदान में Modi की जनसभा में आसपास के 13 जिलों के किसानों के साथ 5 लाख से अधिक लोगों को जुटाने का लक्ष्य पार्टी ने तय किया है। कृषि मंत्री Mangal Pandey का दावा है कि किसानों की समृद्धि एवं आमदनी बढ़ाने को लेकर भी प्रधानमंत्री चर्चा करेंगे। इसमें किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों के सशक्तिकरण, रबी एवं खरीफ की खेती में आधुनिक तकनीक के उपयोग से पैदावार बढ़ाने को लेकर किए गए नवाचार से भी अवगत होंगे। खेती की लागत कम करने के लिए आधुनिक कृषि यंत्र किसानों को अनुदान पर उपलब्ध कराने जैसे प्रयासों की जानकारी देने की तैयारी की जा रही है। ड्रोन तकनीक के उपयोग से खेती की लागत कम करने के लिए किया जा रहे प्रयासों को प्रधानमंत्री से साझा करने की तैयारी है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!