24.1 C
Delhi
Thursday, March 13, 2025

गुरुग्राम पुलिस ने काटा सिंगर बादशाह का चालान!

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने रैपर बादशाह का 15000/- का चालान काटा है। उन पर सड़क की गलत साइड पर गाड़ी चलाने, तेज आवाज में गाने बजाने और लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप है ।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

सिंगर और रैपर बादशाह जो कि एक जानी-मानी हस्ती है जिन्हें आज कौन नहीं जानता । दरअसल , गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने रैपर बादशाह का 15000/- का चालान काटा है। उन पर सड़क की गलत साइड पर गाड़ी चलाने, तेज आवाज में गाने बजाने और लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप है ।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी ।पुलिस ने बताया कि यह घटना 15 दिसंबर की है। सिंगर और रैपर बादशाह पंजाबी गायक करण औजला के एक कॉन्सर्ट में शामिल होने आए थे, यह कार्यक्रम सोहाना रोड स्थित ऐरिया मॉल में था।

ट्रैफिक में से निकल गलत साइड पहुँची कार!
बादशाह जिस कार में मौजूद थे, वह महिंद्रा थार थी। यह कार पानीपत के रहने वाले दीपेंद्र मलिक के राम पर रजिस्टर्ड है।
लंबा ट्रैफिक होने के कारण, बादशाह के काफिले में शामिल एसयूवी सड़क की गलत साइड पर चली गई। इस दौरान पर मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी।

क्या था पुलिस का कहना?
यातायात निरीक्षक (ट्रैफिक इंस्पेक्टर) देवेन्द्र कुमार ने बताया कि रैपर बादशाह को तेजी से वाहन चलाने, वाहन में तेज आवाज में गाना बजाने और गलत दिशा में वाहन चलाने के लिए चालान जारी किया गया है और कार्रवाई की गई है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!