23.5 C
Delhi
Friday, March 14, 2025

Saree For Holi: होली पार्टी में ऐसी शिफॉन की साड़ी पहनकर बिखेरें जलवा, हर कोई देखता रह जाएगा

होली पर अगर आप स्टाइलिश और ग्रेसफुल लुक चाहती हैं, तो शिफॉन की साड़ी परफेक्ट ऑप्शन है। इसका हल्का फैब्रिक होली में आपको कंफर्ट और स्टाइल दोनों देगा।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Saree For Holi:  होली का दिन वैसे तो हर किसी को पसंद होता है, लेकिन जब भी बात महिलाओं की आती है तो वो होली के लिए खासतौर पर तैयार होती है। युवा लड़कियां तो होली पर साड़ी पहनना काफी पसंद करती हैं। यदि आप भी साड़ी पहनने का सोच रही हैं यहां हम आपको इसके कुछ विकल्प देने जा रहे हैं।

दरअसल, आज-कल होली पार्टी के लिए शिफॉन की साड़ी परफेक्ट लगती हैं। इसी के चलते हम आपको आज शिफॉन की साड़ी के न सिर्फ विकल्प दिखाएंगे, बल्कि इसे अच्छी तरह से स्टाइल करने के लिए टिप्स भी आपको देंगे। ताकि इस होली पार्टी में आपका लुक सबसे अलग और हट के लगे।

कलर सिलेक्शन करें

शिफॉन की साड़ी पहन रही हैं तो उनके रंग का खास ध्यान रखें। ब्राइट और वाइब्रेंट शेड्स आपको होली पर खूबसूरत लुक देने का काम करेंगे। अलग सा रंग कैरी करना चाहती हैं तो गुलाबी रंग परफेक्ट रहेगा। गुलाबी की जगह आप पीला रंग भी कैरी कर सकती हैं। ऑरेंज या रेड कलर भी आपके लुक को खूबसूरत बनाएगा। व्हाइट शिफॉन साड़ी पर जब रंग-बिरंगा गुलाल पड़ेगा तो लुक बेहद प्यारा लगेगा।

ऐसे करें ड्रेप

अगर आप मॉडर्न और ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो पल्लू को सिंगल शोल्डर पर फ्लोइंग स्टाइल में रखें। अगर आप ज्यादा होली के दौरान कम्फर्टेबल लुक चाहती हैं, तो प्लेटेड पल्लू रखें। अलग सा लुक कैरी करना है तो कमर पर स्टेटमेंट बेल्ट डालें, जिससे आपका लुक और भी स्टाइलिश लगेगा।

ऐसा ब्लाउज पहनें

पार्टी लुक के लिए स्लीवलेस या डीप नेक ब्लाउज आप कैरी कर सकती हैं। यदि एथनिक लुक के साथ मॉर्डन ट्विस्ट देना चाहती हैं तो हॉल्टर नेक या ऑफ-शोल्डर ब्लाउज कैरी करें। ट्रेंडी लुक के लिए मिरर वर्क वाला ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

ऐसी ज्वेलेरी करें कैरी

ट्रेडिशनल लुक के लिए आप ऑक्सीडाइज झुमके या चांदबाली पहन सकती हैं। इसके साथ गजरा या फ्लोरल हेयर एक्सेसरीज आपकी खूबसूरती में चांद लगाएगी। इसके साथ हाथों में साड़ी से मैच करके रंगीन चूड़ियाँ और स्टेटमेंट रिंग्स पहनें। आंखों पर स्टाइलिश से सनग्लासेस भी अवश्य पहनें।

 

- Advertisement -
Shreya Bhushan
Shreya Bhushan
श्रेया भूषण एक भारतीय पत्रकार हैं जिन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के बिहार तक और क्राइम तक जैसे चैनल के माध्यम से पत्रकारिता में कदम रखा. श्रेया भूषण बिहार से आती हैं और इन्हे क्राइम से संबंधित खबरें कवर करना पसंद है
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!