साल 2011 में Shahrukh Khan ने ‘रावण’ नामक फिल्म बनाई थी, जिसके बाद उन पर टैक्स चोरी का आरोप लगा था. 13 साल बाद इस मामले में शाहरुख के पक्ष में फैसला आया है और आरोप बेबुनियाद साबित हुए. ‘रावण’ फिल्म शाहरुख की कंपनी रेड चिल्लीज के बैनर तले बनी थी. वह इसके प्रोड्यूसर थे. इस फिल्म की 70 प्रतिशत शूटिंग ब्रिटेन में होनी थी, जिसके कारण फिल्म की 70 प्रतिशत इनकम का टैक्स ब्रिटेन में देना था.
साल 2011 में शाहरुख खान ने ‘रावण’ नामक फिल्म बनाई थी, जिसके बाद उन पर टैक्स चोरी का आरोप लगा था. 13 साल बाद इस मामले में शाहरुख के पक्ष में फैसला आया है और आरोप बेबुनियाद साबित हुए.
‘रावण’ फिल्म शाहरुख की कंपनी रेड चिल्लीज के बैनर तले बनी थी. वह इसके प्रोड्यूसर थे. इस फिल्म की 70 प्रतिशत शूटिंग ब्रिटेन में होनी थी, जिसके कारण फिल्म की 70 प्रतिशत इनकम का टैक्स ब्रिटेन में देना था.
शाहरुख ने 2011-12 में अपनी आय 83.42 करोड़ रुपये दिखाई
शाहरुख पर आरोप था कि उन्होंने 2011-12 में अपनी आय 83.42 करोड़ रुपये दिखाई, जबकि आयकर विभाग ने दावा किया कि उन्होंने अपनी आय कम दिखाई. इसके बाद चार साल बाद आयकर विभाग ने उनकी आय को 84.14 करोड़ रुपये कर दिया, जिससे मामला कोर्ट में चला. हालांकि, अब इनकम टैक्स अपीलीय ट्रिब्यूनल (ITAT) ने शाहरुख के पक्ष में फैसला सुनाया, यह कहते हुए कि चार साल बाद फिर से जांच करना सही नहीं था और अधिकारियों के पास कोई ठोस सबूत नहीं थे.
इस मामले में शाहरुख की जीत के बाद, उनकी टैक्स चोरी के आरोपों का खंडन हुआ. यह भी कहा गया था कि जब शाहरुख ने ब्रिटेन में टैक्स भुगतान किया था, तो भारतीय राजस्व को कोई नुकसान नहीं हुआ. प्रोफेशनल लाइफ में, शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ में व्यस्त हैं, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी. यह फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है.