Shashi Ruia Death: एस्सार ग्रुप के को-फाउंडर शशि रुइया का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके निधन की सूचना से एस्सार समूह के साथ-साथ पूरा उद्योग जगत शोक में डूबा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पारिवारिक सूत्रों की मानें तो बीती रात यानी 25 नवंबर की रात के करीब 12 बजे मुंबई में उन्होंने आखिरी सांसें लीं.
रुइया हाउस में शशि रुइया का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. शाम 4 बजे के करीब उन्हें पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए रुइया हाउस से बाणगंगा शमशान घाट के लिए ले जाया जाएगा. शशि रुड्या के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर अपने पोस्ट में कहा, “दूरदर्शी नेतृत्व वाले महान शख्स थे जिसने भारत के कारोबारी परिदृश्य को बदल दिया. उनका निधन काफी दुखद है.”
शशि रुइया की फैमिली
शशि रुइया की फैमिली में पत्नी मंजू और दो बेटे प्रशांत और अंशुमान हैं. दोनों ही ग्रुप की लीडरशिप का हिस्सा हैं। 1969 में भाई रवि रुइया के साथ मिलकर उन्होंने एस्सार ग्रुप बनाया था, जो स्टील, एनर्जी, पॉवर, कम्युनिकेशन, शिपिंग, पोर्ट्स और लॉजिस्टिक समेत कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करती है। कंपनी का हेडक्वार्टर मुंबई में है।
इन पदों पर रहें शशि रुइया
1965 में पिता नंद किशोर रुड्या के मार्गदर्शन में शशि ने चेन्नई पोर्ट में एक आउटर ब्रेकवाटर बनाने के साथ अपने ऑपरेशन की शुरुआत की थी। वह कई नेशनल और इंडस्ट्री बॉडीज में अहम पदों पर रहें। शशि रुझ्या फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) की मैनेजिंग कमेटी का भी हिस्सा रह चुके हैं। भारत-अमेरिका जॉइंट बिजनेस काउंसिल के चेयरमैन पद पर भी रहें। प्रधानमंत्री के भारत-अमेरिका CEO फोरम और भारत-जापान बिजनेस काउंसिल के मेंबर भी थे। एस्सार की बिजनेस स्ट्रेटजी, डेवलपमेंट और ग्रोथ में उनका काफी योगदान रहा है।