Rajkumar Rao जल्द ही अपकमिंग बायोपिक फिल्म में पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान Sourav Ganguly की भूमिका में नजर आएंगे। काफी समय से हीरो को लेकर चर्चा हो रही थी कि ऑनस्क्रीन Sourav की भूमिका में कौन नजर आएगा। अब खुद क्रिकेटर ने अनाउंस किया है कि बड़े पर्दे पर उनकी भूमिका Rajkumar Rao अदा करेंगे।
Rajkumar Rao बनेंगे Sourav Ganguly
पश्चिम बंगाल में गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए Sourav Ganguly ने कहा, “जो मैंने सुना है उसके अनुसार Rajkumar Rao लीड रोल निभाएंगे, लेकिन डेट को लेकर इश्यू है। इसीलिए इस बायोपिक फिल्म के सिनेमाघर में रिलीज होने में 1 साल से ज्यादा का समय लग जाएगा”।
दादा के नाम से जाने जाते हैं Sourav
Sourav Ganguly को क्रिकेट का महाराज बुलाया जाता है। भारतीय टीम में दादा के नाम से फेमस Sourav Ganguly ने भारत के लिए 311 वनडे मैच खेले हैं और 113 टेस्ट मैच खेले हैं। वह BCCI के प्रेसिडेंट और अब तक के सबसे कामयाब कप्तान रह चुके हैं।
बायोपिक फिल्म की शूटिंग जा रही है
यह बायोपिक फिल्म फिलहाल शूटिंग कैसे स्टार्टिंग फेज में है, लेकिन इसकी अनाउंसमेंट के बाद से एक्टर को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि मार्क्स ने फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है। फिल्म के नाम और अन्य कलाकारों का नाम भी अभी नहीं बताया गया है।
Rajkumar Rao की आने वाली फिल्में
Rajkumar Rao की बात कर तो जल्द ही उनकी फिल्म, ‘Bhool Chuk Maaf’ रिलीज होने वाली है। फिल्म में उनके साथ Wamiqa Gabbi लीड रोल में है। फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। वही इस फिल्म के बाद Rajkumar Rao अपनी दूसरी फिल्म ‘Mallik’ मैं भी काम करेंगे, Kumar Taurani प्रोड्यूस करेंगे।